रेस्ट हाउस में पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई डबरा में PWD के एक सब इंजीनियर को दिन में उस वक्त तारे नजर आ गए जब एक लड़की ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। युवती ने सब इंजीनियर को चप्पलों से पीटा और उनका कुर्ता तक फाड़ डाला। पीड़ित युवती का आरोप है कि सब इंजीनियर ने नौकरी दिलाने की बात कहकर रेस्ट हाउस पर बुलाया था जब वो पहुंची तो उससे संबंध बनाने की डिमांड कर दी। बड़ी प्रशासनिक सर्जरी 15 IAS अफसरों के हुए तबादले मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य शासन ने 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। रविवार रात को इसका आदेश जारी हुआ है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को हटाकर उन्हें राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। यह पहली बार हुआ है कि अपर मुख्य सचिव स्तर के किसी अधिकारी को राजभवन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंदौर के साहिल-अदिती ने CLET में किया टॉप कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में इंदौर से साहिल राठौर टॉपर रहे। प्रदेश में वे दूसरे स्थान पर रहे। उनका स्कोर 116 में से 97.75 और ऑल इंडिया 28वीं रैंक रही। वहीं इंदौर की अदिति प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहीं। ग्वालियर में गत्ता-प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग ग्वालियर में झांसी रोड पर विक्की फैक्ट्री इलाके में गत्ता-प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार रात भीषण आग लग गई। रात 11 बजे फैक्ट्री से लपटें उठती देख चौकीदार और आसपास रहने वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। ट्रक ने युवक को रौंदा चार टुकड़े हुए ग्वालियर में बारात से लाइट लेकर लौट रहे शख्स को ट्रक ने कुचल दिया। शव के चार टुकड़े हो गए। पुलिस को पॉलीथिन में रखकर शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा। हादसा शनिवार रात 12 बजे इंदरगंज में हुआ। भोपाल-इंदौर समेत पूरे एमपी में कल से तेज ठंड मध्य प्रदेश में 24 घंटे बाद यानी 10 दिसंबर से तेज ठंड का दौर शुरू होगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के असर से प्रदेश में बर्फीली हवाएं आएंगी। जिनकी वजह से भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर जाएगा।