जनपद में सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है। इस सीजन की पहली बर्फबारी होने से उच्च हिमालयी क्षेत्रों ने चाँदी की चादर ओढ ली है। केदारनाथ मद्दमहेश्वर धाम तुंगनाथ त्रियुगीनारायण कार्तिक स्वामी धाम में बर्फबारी हो रही है। वहीं कई इलाकों में बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं। हालांकि जिला मुख्यालय में बारिश तो नहीं हुई किन्तु ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से यहां के ठिठुरन बढ़ गई है। देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को तुरंत खाली करा दिया गया और वहां मौजूद सभी एयरपोर्ट कर्मियों एयरलाइंस स्टाफ और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल को घेर लिया और जांच पड़ताल शुरू की। एयरपोर्ट की ओर आने वाले यात्रियों को बाहर ही रोक दिया गया था। इससे पहले भी विमानों में बम होने की धमकी मिली थी लेकिन इस बार स्थिति गंभीर देखते हुए टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराया गया था। अब सुरक्षा एजेंसियां टर्मिनल बम की सूचना की गहनता से जांच कर रही हैं एयरपोर्ट पर फिलहाल फ्लाइट संचालन और गतिविधियां चालू कर दी गयी है। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। इसी क्रम में देहरादून में भी 10 दिसंबर को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जिसको लेकर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में आक्रोश रैली को निकाले जाने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि आक्रोश रैली सुबह साड़े 9 बजे राजीव गांधी कांप्लेक्स से रेंजर ग्राउंड में पहुंचेगी जहां सभी व्यापारी एकत्रित होंगे। इसके बाद दर्शन लाल चौक से होते हुए पलटन बाजार दर्शनी गेट लक्खी बाग चौक से प्रिंस चौक व कचहरी से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय आक्रोश रैली पहुंचेगी\ बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की साथ ही पांडव नृत्य में भी प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने पौराणिक परंपरा पांडव नृत्य को संजोने और उसके व्यापक प्रचार प्रसार की भी बात कही। इसको लेकर संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा कि पांडव नृत्य पौराणिक होने के साथ ही अपने आप में सांस्कृतिक धरोहर भी है। इससे ना सिर्फ सांस्कृतिक तौर पर बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी रहता है। उन्होंने कहा कि इसी के लिए इस पौराणिक परंपरा को बचाने संवर्धन करने के साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक पर कुछ समय पहले हुए भीषण सड़क हादसे में 6 युवाओं की मौत हुई थी जिसके बाद से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। इस बात को लेकर देहरादून के एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ परिवहन विभाग की ज्वाइंट टीम ने ऐसी सड़कों का भ्रमण किया है जो हाइवे पर मिलती हो और सड़कों को दुर्घटना मुक्त कैसे रखा जा सकता है ऐसे बिंदुओं पर चर्चा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि रोड साइन और हाइवे से मिलने वाली सड़कों पर स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रिप लगाने के लिए भी परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक मिजाज बदला और चारों धामों के साथ जोशीमठ चकराता मसूरी औली और हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई। इस बर्फबारी से न केवल पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर सफेद चादर बिछ गई बल्कि निचले इलाकों में भी बारिश और तापमान में गिरावट ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। मसूरी और चकराता में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली जिससे इलाके के किसान और व्यापारी उत्साहित हो गए।पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है