Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Dec-2024

बालाघाट में किसान गर्जना संगठन द्वारा धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल दिए जाने की मांग को लेकर 10 दिसंबर को जिला बंद का आह्वान किया गया है। हालांकि जिला फल सब्जी विक्रेता संघ ने इस बंद का समर्थन नहीं किया है और उनकी दुकानें खुले रहेंगी।संघ के अध्यक्ष राकेश साव सेवईवार ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें फल और सब्जियों को अति आवश्यक सेवा के अंतर्गत घोषित करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि फल और सब्जियां रोजमर्रा की आवश्यकता की चीजें हैं और किसान इन्हें उगाते हैं। संघ किसानों की मांगों का समर्थन करता है लेकिन बंद को समर्थन नहीं देगा। 10 दिसंबर को सभी फल और सब्जी दुकानें खुली रहेंगी। दलित महिला शिक्षिका के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष द्वारा दुष्कर्म मामले में गिरफ़्तारी नहीं होने और गायत्री महायज्ञ में मजदूर की मौत पर मुआवजा न मिलने को लेकर ओबीसी एससी/एसटी मंच ने 16 दिसंबर को कलेक्टर का घेराव करने का ऐलान किया है। संगठन ने 15 दिसंबर तक प्रशासन से इन मामलों पर कार्रवाई न होने पर कालीपुतली चौक पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। 7 दिसंबर को बैहर थाना क्षेत्र के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुक्की गेट पर चलित न्यायालय कार्य के दौरान वाहन चालक और टूरिस्टों ने कार्य में बाधा डाली। जिले के न्यायिक दंडाधिकारी दयालसिंह सूर्यवंशी द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान यह घटना घटी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालकों और लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। वारासिवनी तहसील के मेंहदीवाड़ा स्थित सैलून से रविवार-सोमवार की रात सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल की दो बोरी संदिग्ध स्थिति में जब्त की गई। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार की शिकायत पर जांच के दौरान पाया गया कि दुकान में चावल की दो सील पैक बोरियां पाई गईं। दुकान संचालक महावीर सूर्यवंशी ने बताया कि चावल ट्रकों से लिया था लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। चावल जब्त कर जांच के लिए मामले को आगे बढ़ाया गया है। परसवाड़ा विकासखंड की यशवंती मर्सकोले की डिलीवरी अत्यंत नाजुक स्थिति में हुई। महिला को अत्यधिक रक्तस्राव सांस की तकलीफ और निम्न बीपी के कारण गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया। सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय और चिकित्सा टीम ने ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई। ऑपरेशन के दौरान 2 यूनिट खून की व्यवस्था की गई और पूरी टीम की निगरानी से सफल ऑपरेशन किया गया।