Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Dec-2024

प्रयास जन कल्याण समिति के तत्वावधान में राजधानी भोपाल स्थित ई-2 अरेरा कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में भारत का विभाजन जनसंख्या विस्फोट अवैध घुसपैठ और जनसांख्यिकीय परिवर्तन: समाज और संस्कृति पर प्रभाव विषय पर एक संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य इन ज्वलंत मुद्दों के कारण हो रहे सामाजिक और सांस्कृतिक बदलावों पर चर्चा करना और उनके समाधान की दिशा में कदम बढ़ाना था। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने विभाजन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि जनसंख्या विस्फोट के वर्तमान और भविष्य और अवैध घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने चर्चा के दौरान अपने विचार साझा किए और सुझाव दिए कि किस प्रकार समाज और संस्कृति को संरक्षित और सशक्त किया जा सकता है। प्रयास जन कल्याण समिति की अध्यक्ष ने कहा की यह संवाद समाज को जागरूक करने और इन मुद्दों पर ठोस समाधान ढूंढने के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों बुद्धिजीवियों और युवाओं ने भाग लिया। आयोजन के समापन पर समाज को एकजुट होकर इन समस्याओं का सामना करने और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए प्रयास करने का आह्वान किया गया।