Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Dec-2024

१ एक्टर मोहन बाबू मांचू ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की: टॉलीवुड एक्टर मोहन बाबू मांचू और उनके बेटे मनोज मांचू के बीच संपत्ति को लेकर विवाद जारी है। इसी बीच बुधवार को मीडिया कर्मी इसे कवर करने उनके घर पहुंचे तो मोहन बाबू ने मीडिया कर्मियों का माइक छीन कर उन पर हमला कर दिया। ये घटना हैदराबाद स्थित उनके घर की है। इस घटना के बाद एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने एक्टर के लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिए हैं। २ बचपन में सीखी चीज़ कैसे पचपन में भी काम आती है जमाल कुडू के डांस मूव्स पर बोले बॉबी देओल :बचपन में पंजाब से मैंने ये स्टेप्स सीखे थे सोचा नहीं था इतना वायरल हो जाएगेसंदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर हुई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में नजर आए थे। जहां एक तरफ उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। वहीं दूसरी ओर फिल्म के गाने जमाल कुडू में उनके डांस मूव्स भी काफी वायरल हुए थे। अब हाल ही में बॉबी ने इस गाने के डांस स्टेप्स के बारे में बात की। ३ दुआ 8 दिसंबर को तीन महीने की हो गई : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लाडली दुआ 8 दिसंबर को तीन महीने की हो गई हैं। इस खास मौके पर दादी अंजू भवनानी ने खास काम किया है।दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर 2024 को पहली संतान के रूप में बेटी को जन्म दिया। रणवीर सिंह और दीपिका ने बिटिया का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। बेबी दुआ 8 दिसंबर को तीन महीने की हो गई हैं। उनके तीसरे माह के जन्मदिन पर दादी अंजू भवनानी ने खास काम किया है। उन्होंने पोती के तीन माह के होने पर अपने बाल दान कर दिए हैं। ४ : क्या भूल भुलैया 4 में होगी खिलाड़ी कुमार की वापसी? अनीस बज्मी ने तोड़ी चुप्पीबोले- हमें खिलाड़ी को वापस लेकर खुशी होगी अक्षय कुमार के फैंस चाहते हैं कि भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की फिल्म में खिलाड़ी वापसी करें। हाल ही में अनीस बज्मी ने अभिनेता के साथ फिर से जुड़ने के बारे में अपना उत्साह जताया। इसे लेकर उन्होंने कहा अगर कहानी में कहीं ऐसी गुंजाइश होती है तो इस बात की पूरी संभावना है कि अक्षय की वापसी हो। अनीस बज्मी ने कहा दोस्ती प्यार और हर चीज का एक शानदार बॉन्ड है। अगर कहानी फिट बैठती है तो मुझे अक्षय कुमार को वापस फिल्म में लेते हुए खुशी होगी। ५ आलिया भट्ट ने ऑल वी इमेजिन एज लाइट के लिए दी पायल कपाड़िया को बधाई बोले- इतिहास अब आपका है आलिया भट्ट ने उन्हें फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नामित होने पर बधाई दी। उन्हें 82वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (मोशन पिक्चर श्रेणी) के लिए नामित किया गया है। ये फिल्म प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में इसे सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर नॉन इंग्लिश कैटेगरी में भी नामांकित किया गया है।