१ सादगी भरे अंदाज में कटरीना पोह्ची शिरडी साईं बाबा के दरबार में टेका माथा; एक्ट्रेस का एसा अंदाज देख फैंस बोले- परफेक्ट बहू कटरीना कैफ सोमवार को अपनी सास वीना कौशल के साथ शिर्डी स्थित साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसमें कटरीना हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। फैंस भी एक्ट्रेस के सादगी भरे अंदाज को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। २ किडनैप होते होते बच गए शक्ति कपूर बदमाश रच चुके थे साजिश मुंबई में इन दिनों किडनैपिंग की बड़ी खबरें आ रही हैं. पहले सुनील पाल गायब हुए. इसके बाद मुश्ताक खान के गायब होने की खबर आई और अब पता चला है कि शक्ति कपूर को लेकर भी कुछ ऐसी प्लानिंग की जा रही थी. श्रद्धा कपूर के पिता के खिलाफ भी यही साजिश रची जा रही थी जिन्हें इसी तरह के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 5 लाख रुपये की पेशकश की जानी थी. लेकिन यह सौदा फेल हो गया क्योंकि एडवांस ज्यादा मांगा गया था. ३ सोनाक्षी सिन्हा ने दिया मुकेश खन्ना को करारा जवाब सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है. मुकेश ने केबीसी में रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब ना दे पाने पर सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाए थे.मुकेश खन्ना ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को रामायण जैसे महाकाव्यों के बारे में नहीं सिखाया. हाल ही में सोनाक्षी ने इस पर अपनी बात रखी उन्होंने उन्हें याद दिलाते हुए शुरुआत की कि कौन बनेगा करोड़पति में उनके बगल में बैठी दो महिलाएं भी उसी सवाल का जवाब देने में नाकाम रहीं ना कि केवल वह. उन्होंने लिखा मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं जिन्हें उसी सवाल का जवाब नहीं पता था लेकिन आपने मेरा नाम लेते रहे और केवल मेरा नाम जिसकी वजह काफी साफ है. ४ : खत्म हुआ इंतजार क्योंकि ओटीटी पर आ रही है पुष्पा 2 सिनेमाघरों के बाद अब अल्लू अर्जुन के फैंस सहित तमाम लोग पुष्पा 2 की ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.पुष्पा 2: द रूल आगे भारत की सभी फिल्में लगभग पीछे छूट गई हैं. सिनेमाघरों के बाद अब एक्टर के फैंस सहित तमाम लोग पुष्पा 2 की ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की मानें तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 अगले साल 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की मेकर्स की ओर से इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ५ अब नहीं करूँगा भारत में परफॉर्म :बोले दिलजीत दोसांझ - सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया। शो के दौरान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे हैं कि भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे। दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि जब तक सरकार भारत में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारती नहीं है तब तक वह भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान देश में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है।