Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Dec-2024

लोकसभा में आज एक देश-एक चुनाव बिल आएगा संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार (17 दिसंबर) को 17वां दिन है। कुछ देर में लोकसभा के पटल पर एक देश एक चुनाव बिल रखा जाना है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहले एक देश-एक चुनाव के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश करेंगे। शंभु बॉर्डर खोलने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: किसान आंदोलन की वजह से 10 महीने से बंद हरियाणा और पंजाब की शंभू बॉर्डर खोलने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा 22 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी कोर्ट सुनवाई करेग संभल में मंदिर के बगल मकान का छज्जा तुड़वाया संभल में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के बगल में मकान का छज्जा तोड़ा जा रहा। मुस्लिम मकान मालिक इसे खुद तुड़वा रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर ढक रहा था। यह देखकर मुझे बुरा लग रहा था इसलिए खुद तुड़वा रहा हूं। भागवत बोले- अहंकार दूर रखें नहीं तो गड्ढे में गिरेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि व्यक्ति को अहंकार से दूर रहना चाहिए नहीं तो वह गड्ढे में गिर सकता है। पुणे में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए समाज के सभी वर्गों को मजबूत बनाना जरूरी है। जयपुर पहुंचे पीएम मोदी पीकेसी-ईआरसीपी का करेंगे शिलान्यास भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के दादिया पहुंच गए हैं।पीएम मोदी ने जयपुर के दादिया में जनसभा को संबोधित किया और 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया। इस मौकै पर पीएम मोदी ने पूर्वी राजस्थान की जीवनदायिनी कहें जाने वाली पीकेसी-ईआरसीपी का शिलान्यास किया। ₹20 में गंजेपन का इलाज कराने पहुंचे हजारों लोग UP के मेरठ में एक शख्स ने 20 रुपए में गंजेपन के इलाज का दावा किया। वीडियो वायरल होने के बाद हजारों लोग इलाज कराने पहुंचे। गंजेपन के इलाज का दावा करने वाले शख्स का दावा है कि वह सिर पर खास दवा लगाते हैं। इलाज कराने वाले को पहले अपना सिर मुंडवाना पड़ता है दवा लगाने के कुछ महीने बाद सिर पर पूरे सिर पर घने बाल आ जाते हैं। योगी बोले- देश में बाबर-औरंगजेब की परंपरा नहीं चलेगी UP विधानसभा सत्र के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने कहा भारत के अंदर राम-कृष्ण और बुद्ध की ही परंपरा रहेगी बाबर-औरंगजेब की नहीं। जय श्री राम कहां से सांप्रदायिक हो गया। कल को मैं कहूंगा कि अल्लाह हू अकबर का स्लोगन मुझे अच्छा नहीं लगता तो आपको अच्छा लगेगा।