Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Dec-2024

बालाघाट। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना जो हर घर तक नल से पानी पहुंचाने का वादा करती है बालाघाट के वन ग्राम कोटा में असफल साबित हो रही है। ग्राम पंचायत पादरीगंज के अंतर्गत इस वन ग्राम के ग्रामीणों को पिछले चार माह से नलों में पानी नहीं मिल रहा है।गांव के केवल दो हैंडपंप हैं जो पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहे। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को यह भी पता नहीं कि यह गांव कहां स्थित है।ग्रामवासियों का कहना है कि पानी की कमी से उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं। यह स्थिति सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़ा करती है। तत्काल कार्रवाई की जरूरत है ताकि ग्रामीणों को जल संकट से राहत मिल सके। बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना ने जनसुनवाई के दौरान देवी तालाब को प्रदूषित करने की शिकायत पर नगर पालिका को दोषी मानते हुए एसडीएम गोपाल सोनी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिकायत में बताया गया कि शहर की नालियों का मलजल सीधे देवी तालाब में छोड़ा जा रहा है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है।इसके अलावा खुरसोड़ी निवासी रोमन नगपुरे ने भूमि अधिग्रहण के मुआवजे में देरी की शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने जांच कर जल्द भुगतान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 79 आवेदकों ने अपनी समस्याएं रखीं। बालाघाट। मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ने 17 दिसंबर को स्थानीय धर्मशाला में पेंशनर्स डे मनाया। बैठक में पेंशनरों ने अपनी समस्याओं को साझा किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष आईडी पटले ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है। बैठक में पेंशनरों के अधिकारों की रक्षा और हितों के लिए सभी से एकजुटता बनाए रखने का आव्हान किया गया। बालाघाट। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ने 17 दिसंबर को कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में पेंशनर्स डे का आयोजन किया। समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों का पुष्पहार से सम्मान किया गया। बैठक में संगठन ने अपनी 8 सूत्रीय लंबित मांगों पर चर्चा करते हुए इन्हें पूरा कराने के लिए ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई। बालाघाट। कामधेनु गोसंरक्षण हेतु श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 18 दिसंबर से तुरकर भवन में किया जा रहा है। कथा का वाचन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी स्वाति भारती करेंगी। शुभारंभ पर 201 मंगल कलश यात्रा आंबेडकर चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी।