ट्रेंडिंग
MP में पांच माह में 35186 बेरोजगार बढ़ गए हैं। इसका खुलासा सरकार के द्वारा विधानसभा में जारी किए गए आंकड़ों में हुआ है। इसके पहले मई 2024 में सरकार ने विधानसभा में बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 82 हजार 759 बताई थी। तब प्रदेश में 7.58 लाख बेरोजगार घटे थे।