Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Dec-2024

माचागोरा जल महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा चौरई के माचागोरा जलक्षेत्र में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले जल महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर महोत्सव में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की जिनमें वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स शामिल हैं। बता दे कि जल महोत्सव में मोटर बोट वाटर जारविंग बनाना राईड कमांडो नेट वॉल क्लाइंबिंग पेडल बोट जिपलाइन पैरासेलिंग ट्रेंपोलिन आर्चरी जेटस्की जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लेते हुए पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं अधिकारियों के साथ बनाना राइड का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार दो वाहन जब्त कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो चोरी की बाइक बरामद की हैं। थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 12 दिसंबर को कैलाश उइके की बाइक शिवनगर कॉलोनी से चोरी हो गई थी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर से सूचना मिली कि धर्मटेकड़ी पानी की टंकी के पास एक युवक सस्ते दाम में बाइक बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिसने अपने साथी के साथ चोरी की बात कबूल की। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिए गए। प्रतिबंध के बाद भी बेच रहे थे प्लास्टिक निगम ने जब्त कर ठोंका जुर्माना स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत मंगलवार को नगर निगम अमले ने शहर के गांधीगंज वार्ड 17 में विशेष अभियान चलाया। निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर टीम ने गंदगी रेड स्पॉट और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान में गंदगी फैलाने और प्लास्टिक उपयोग करने वालों पर 20700 रुपये का जुर्माना वसूलते हुए प्लास्टिक सामग्री जप्त की गई साथ ही नागरिकों को कचरा निर्धारित स्थान पर फेंकने और सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने की हिदायत दी गई। यह अभियान स्वच्छता बनाए रखने और क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस का विशेष प्रयास: दुर्घटना रोकने के लिए ट्रैक्टरों पर रेडियम पट्टियां छिंदवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। ट्रैक्टर-ट्रालियों के पीछे रेडियम पट्टियां लगाई जा रही हैं ताकि रात के समय ये वाहन दूर से दिखाई दे सकें। अक्सर दृश्यता की कमी और संकेतक न होने के कारण दुर्घटनाएं होती थीं यह कदम खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी होगा जहां ट्रैक्टर-ट्रालियां अधिक चलती हैं। रेडियम पट्टियों से वाहन चालक सुरक्षित दूरी बना सकेंगे। यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों को जागरूक करते हुए 48 ट्रैक्टरों पर रेडियम पट्टियां लगाई हैं। इस प्रयास से सड़क सुरक्षा में सुधार होगा और दुर्घटनाएं कम होंगी। मोहन सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की प्रेसवार्ता आयोजित प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि सरकार ने किसान गरीब महिला और युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं उन्होंने बताया कि सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए गौरवशाली और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण का ईमानदार प्रयास कर रही है। जनकल्याण पर्व के तहत 34 हितग्राहीमूलक योजनाओं 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं और 63 सेवाओं का लाभ शिविरों के माध्यम से आमजन को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान: षष्ठी माता मंदिर में शिविर का आयोजन मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य चिन्हित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना है अभियान के अंतर्गत मंगलवार को परासिया रोड स्थित षष्ठी माता मंदिर में जनकल्याण शिविर आयोजित हुआ। इसमें पीएम स्वनिधि के 5 आयुष्मान भारत योजना के 20 पेंशन योजना के 4 नवीन नल कनेक्शन के 3 ट्रेड लाइसेंस के 2 और नो ड्यूज प्रमाण पत्र के 53 आवेदन प्राप्त हुए अगला शिविर बुधवार को वार्ड क्रमांक 09 लहगडुआ में आयोजित किया जाएगा। जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 160 आवेदकों की समस्यायें राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मंगलवार को सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान जिले के शहरी ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों से आए 160 आवेदकों की समस्याओं को सुना गया। जिसमे मुख्य रूप से आवेदकों ने जमीन के सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम किसान सम्मान निधि की राशि छात्रवृत्ति शासकीय योजनाओं का लाभ और आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। ईदगाह ग्राउंड में डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के ऊंटखाना स्थित बड़ी ईदगाह ग्राउंड में ईदगाह स्टार कमेटी के तत्वावधान में डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के सदस्य मोहम्मद एजाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन विगत 4 वर्षों से किया जा रहा है जिले की 32 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया है और प्रत्येक मैच 8 ओवर के खेले जा रहे हैं। विजेता टीम के लिए प्रथम इनाम 15000 रुपये और द्वितीय इनाम 5100 रुपये रखा गया है। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचकर मैच का आनंद ले रहे हैं और युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।