१ मुकेश खन्ना ने दिया सोनाक्षी की बातों का जवाब:बोले- मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के जवाब पर अब अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था बल्कि एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं। दरअसल एक्टर ने रामायण में भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब ना देने पर एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाए थे जिसके बाद सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर मुकेश खन्ना को जवाब दिया था। २ लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर हुई:अंतिम 15 फिल्मों में जगह नहीं बना पाई; फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है। यह फिल्म अंतिम 15 फिल्मों की सूची में शामिल नहीं हो पाई। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने बुधवार सुबह यह ऐलान किया। हालांकि ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या की फिल्म ‘संतोष’ अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब रही। फिल्म ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करेगी। ३ दिल थम के बैठिये क्योंकि इस फिल्म का ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह हॉरर फिल्मों का सीजन चल रहा है. हर किसी को आज के समय में हॉरर फिल्में पसंद आ रही हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के फैन हैं तो अगले साल आपके लिए भी ऐसी फिल्म आ रही है. जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म का नाम 28 ईयर्स लेटर है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसे देखकर हर कोई चौंक गया है. 28 ईयर्स लेटर का ट्रेलर सबको बहुत पसंद आ रहा है. इसे 24 घंटे में इतने व्यूज मिल गए हैं कि मेकर्स भी चौंक गए हैं. ४ क्या सच में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी लाड़ली की बेटी दुआ की फोटो रिवील लिया है चाइये जानते है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर सबके साथ खुशखबरी शेयर की. यह खबर फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आई. दीपिका की प्रेग्नेंसी जर्नी उनकी तरह ही खूबसूरत रही उनकी एक बेटी हुई और उसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा गया. हालांकि उन्होंने बच्चे की कोई झलक भी शेयर नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. दावा किया जा रहा है कि इन तस्वीरों में रणवीर और दीपिका के साथ दुआ हैं. हलाकि ये तस्वीरें ai द्वारा बनाई गई है ५ आखिर क्यों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को बनाने से डरते हैं आमिर: आमिर खान ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम करने से क्यों डर रहे हैं। बातचीत के दौरान आमिर खान ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। मुझे डर है कि इसे बनाते समय मुझसे कोई गलती न हो जाए। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि महाभारत हमारे लिए बहुत करीब है। यह हमारे खून में है इसलिए मैं इसे बिल्कुल सही तरीके से बनाना चाहता हूं। आमिर ने कहा मैं हर भारतीय को गर्व महसूस कराना चाहता हूं और साथ ही दुनिया को यह दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है। मुझे नहीं पता यह कब बन पाएगा।