Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Dec-2024

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भीषण आग अंबेडकर को लेकर संसद में हंगामा संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को 18वां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम के नारे लगाए। जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पंजाब के फरीदकोट में पारा 0ºराजस्थान के करौली में 1.3º देश के 8 राज्यों में तापमान में गिरावट जारी है। राजस्थान के करौली में तापमान 1.3 डिग्री पहुंच गया। सीकर उदयपुर समेत कई जगहों पर गाड़ियों पर बर्फ जम गई। यहां 4-5 दिन तक सर्दी और शीतलहर जारी रहेगी। पंजाब के दिन के औसत तापमान में आधा डिग्री की गिरावट आई है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रिटायर्ड DSP के घर में आग जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार देर रात रिटायर्ड DSP के घर के एक कमरे में लैंप में शॉर्ट सर्किट के जरिए आग लगी जो तेजी से घर के दूसरे कमरों में भी फैल गई। इससे 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में सेना-पुलिस का सर्च ऑपरेशन; चार पिस्तौल भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरोही तंगधार कुपवाड़ा में एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान चार पिस्तौल छह पिस्तौल मैगजीन चार किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। लालकृष्ण आडवाणी की हालत में सुधार भाजपा के वरिष्ठ नेता और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सेहत में सुधार हो रहा है। अपोलो अस्पताल के मुताबिक 12 दिसंबर से वो ICU में डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं शाह बोले- कांग्रेस मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कांग्रेस आरक्षण की 50% सीमा बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। दोनों सदन में जब तक BJP का एक भी सदस्य है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे ये संविधान विरोधी है। एक देश-एक चुनाव बिल लोकसभा में पेश केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक देश एक चुनाव से जुड़े 2 बिल लोकसभा में पेश किए। बिल पेश करने के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 मत पड़े। कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत नहीं है विचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।