Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Dec-2024

नाव की टक्कर 13 लोगों की गई जान मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नीलकमल बोट में नौसेना की गश्ती स्पीड बोट ने टक्कर मार दी। हादसे में नेवी के 4 कर्मियों और नीलकमल बोट पर सवार 9 सिविलियन लोगों की मौत हो गई। 101 लोगों को रेस्क्यू किया गया। 80 लोगों की क्षमता वाली बोट में 100 से ज्यादा लोग सवार थे। अंबेडकर विवाद पर संसद के बाहर प्रदर्शन:राहुल-प्रियंका नीले कपड़े पहनकर पहुंचे संसद के शीतकालीन सत्र का गुरूवार को 19वां दिन है। बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर विवाद जारी है। विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीली कपड़े पहनकर पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर 5 आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कद्देर इलाके में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि आतंकियों के शव मिलने बाकी हैं। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। WTC फाइनल के लिए भारत को चाहिए 2 जीत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस नतीजे के बाद दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 और भारत नंबर-3 पर कायम है। साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है। हरियाणा के हिसार में तापमान 0.6º जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की तरफ से चल रही ठंडी हवा के कारण उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज हुई। हरियाणा के हिसार में तापमान 0.6 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। वहीं पंजाब के फरीदकोट में भी लगातार दूसरे दिन पारा 0 डिग्री के करीब रिकॉर्ड हुआ। शाह बोले- अंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा गया राज्यसभा में अंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। कहा संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। हरियाणा में BJP के राष्ट्रीय सचिव के बेटे पर हमला: हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर पंचकूला में बुधवार रात जानलेवा हमला हुआ। घर से 200 मीटर की दूरी पर ही हमलावरों ने आगे-पीछे गाड़ी लगाकर फिल्मी स्टाइल में उन्हें रोका। रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाई रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने इसकी जानकारी दी। यह mRNA वैक्सीन अगले साल से रूस के नागरिकों को फ्री में लगाई जाएगी। इसे सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है।