मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सतपुली पहुंचे। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से बिलखेत हेलीपेड पहुंचे। यहाँ कैबिनेट मन्त्री सतपाल महाराज गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अंथवाल विधायक लैन्सडौन दिलीप महंत विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ब्लॉक द्वारीखाल के प्रशासक महेन्द्र राणा प्रशासक कळजीखाल वीणा राणा प्रशासक पोखड़ा प्रीति देवी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह सहित अन्य हस्तियों ने उनका स्वागत किया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश प्रभारी दिलीप राठौड़ ने कहा की 73वें 74 वे संशोधन की नींव 64वें संशोधन में ही पड़ गई थी स्वर्गीय राजीव गांधी के पास लोकसभा में बहुमत था लेकिन राज्यसभा में संख्या बल न होने की वजह से वह पारित नहीं हो पाया जिसे बाद में स्वर्गीय प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने आगे बढ़ाया और दोनों ही सदनों में पारित करवाया। राठौर ने कहा की पंचायती राज राज्य सूची का विषय है केंद्रीय और समवर्ती सूची का नहीं ऐसे में यह जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है कि वह सत्ता का विकेंद्रीकरण करते हुए छोटी सरकार को उसके अधिकार देकर मजबूती प्रदान करें । देहरादून के नवनियुक्त नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कार्यभार संभाल लिया है साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी उन्होंने गिनाई है उन्होंने म्युनिसिपल की समस्याएं प्रमुख प्राथमिकता बताई है साथ इन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा और कूड़ा उठान से लेकर उसके निस्तारण तक के लिए जितनी भी व्यवस्थाएं नगर निगम ने बनाई हुई है उनके और सुधारीकरण का प्रयास किया जाएगा नमामि बंसल ने बताया कि उनमें जो भी व्यवधान या समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उनका सकारात्मक समाधान भी निकाला जाएगा नेहरू युवा केंद्र विभिन्न माध्यमों से लगातार ग्रामीण प्रतिभाओं का निखारने का काम करता है। इसी कड़ी में भारत सरकार नेहरु युवा केन्द्र द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे डोईवाला ब्लॉक व विभिन्न स्कूलों से आई टीमों ने प्रतिभाग किया। खेलों का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को निखार उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बनाना है। इससे छात्रों को आगे बढ़ने के मौके का साथ अपने आपको साबित करने का मौका मिलता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू होने तथा यूसीसी की सभी तैयारियां पूरी होने की बात कही साथ ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रदेश बन जाएगा जिसको लेकर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरादत्त जोशी ने कहा कि धामी पहले यह बताएं कि वह कौन सी जनवरी होगी जिसमें प्रदेश को यूसीसी लागू होने का सौभाग्य प्राप्त होगा हरोडा से मंगलौर ला रहे मास व्यपारी की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया जिसके बाद उनसे मारपीट कर उनसे उनके रुपये भी छीन लिए और उन्हें जमकर मारपीट कर बदमाश मौके से भाग निकले मीट व्यापारी शमशुल क़ुरैशी ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया को पूरी जानकारी दी साथ उसने कहा कि वह पुलिस के नाम भी एक तहरीर दी रहा है ताकि बदमाशो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके व्यपारी ने आरोप लगाया कि एक कांग्रेस नेता सहित पड़ोस का एक व्यक्ति उसकी जान के दुश्मन बने हुए है हो सकता है इसी के चलते आज की घटना घटी हो l