Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Dec-2024

१ बेटे अबराम की परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुए शाहरुख: तैमूर-आराध्या को चीयर करती दिखीं करीना-ऐश्वर्या; बच्चों के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे थे स्टार्सधीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 19 दिसंबर को एनुअल डे फंक्शन था। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचे। बच्चन परिवार से लेकर शाहरुख खान का परिवार भी वहां मौजूद था। इसके अलावा करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर को चीयर करती नजर आईं। २ अनबन की खबरों के बीच साथ नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक: एक्टर ने जेंटलमैन की तरह रखा पत्नी का ख्याल; ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के फंक्शन में एक साथ पहुंचे। इस दौरान अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या का ख्याल रखते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी एक बार फिर दोनों को साथ में देखकर बेहद खुश हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से दोनों के तलाक की खबरें आ रही थीं लेकिन अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगते हुए नजर आ रहा है। ३ कलयुग की रामायण है नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की वनवास देखकर नहीं थमेंगे आंसू नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर वनवास सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म के साथ फिर छा गए हैं। चलिए बताते हैं आपको कि अनिल शर्मा की ये नई फिल्म कैसी है। अनिल शर्मा अपनी साफ-सुथरी कहानियों से अक्सर दर्शकों का दिल जीतते आए हैं और अब एक बार फिर वह दर्शकों के बीच लौटे हैं और इस बार फैमिली ड्रामा लेकर। उनके निर्देशन में बनी वनवास आज यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जिसमें नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं। ४ बिग बॉस 18 में आजकल जबरदस्त तमाशा देखने को मिल रहा है । जहां शो की शुरुआत बिग बॉस की थीम पर डांस करने से होती है। धीरे-धीरे एपिसोड में कई धमाकेदार बदलाव देखने को मिलते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर एक सीन जबरदस्त चर्चा में है जिसने सभी को चौंका दिया है। वह था जब सारा अरफीन खान ने एडिन रोज से उनके और कशिश कपूर के बारे में बात की। सिंघम अगेन की एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें एडिन और कशिश के सहारे की जरूरत होती है तो वह उनका साथ नहीं देती हैं। वहीं गुस्से में उन्हें कुछ बातें ऐसी भी बोल दी जिसे सुन सब हैरान है ५ टू ईडियट और मुन्नाभाई-3 दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल 3 इडियट्स और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने फैन्स को खुशखबरी दी है। विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि 3 इडियट्स और मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्मों के अगले पार्ट जल्द ही आने वाले हैं।विधु विनोद चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म जीरो से स्टार्ट के प्रमोशन में व्यस्त हैं। । इस फिल्म के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी सुपरहिट और पॉपुलर फिल्में थ्री ईडियट्स और मुन्ना भाई एमबीबीएस के अगले पार्ट्स को लेकर भी बात की। जिसमें विधु विनोद चोपड़ा ने बाताया कि जल्द ही लोगों को थ्रीईडियट्स का अगला पार्ट टू ईडियट्स और मुन्नाभाई -3 देखने को मिलने वाली है। इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।