सीहोर के अहमदपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को निजी बस संचालक और बस चालक ने बच्चों को बस में बैठने से मना कर दिया जबकि बच्चे जितना सफर करते थे उतना किराया देते थे लेकिन बस चालक ने बच्चों को बैठने से मना कर दिया बच्चों ने इसकी शिकायत कई बार अहमदपुर थाना प्रभारी अविनाश भोपाले से की थी उन्होंने कई बार बस संचालक को समझाया लेकिन थाना प्रभारी की समझाइए इसके बाद में भी बच्चों को नहीं बिठाया तो बच्चों ने फिर इसकी शिकायत थाना प्रभारी को की थाना प्रभारी ने बस संचालक को फोन के माध्यम से सख्त हिदायत दी जब बच्चे पैसे देते हैं तो बैठने में क्या दिक्कत बच्चे अहमदपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र से अहमदपुर पढ़ाई के लिए आते हैं लेकिन कई बार बस संचालक बस में बैठने से मना करते थे तो उनकी कक्षाएं छूट जाती है और उन्हें कई बार छुट्टियां लेनी पड़ती है