मध्य प्रदेश सूचना आयोग में मनमानी जोरों पर चल रही है । आयोग सहित कई अधीनस्थ कार्यालयों में आवेदनकर्ताओं से एमपीटीसी के माध्यम से नगद राशि लेने से इनकार किया जा रहा है । और उनपर एमपीटीसी के बजाय पोस्टल आर्डर एमपी ऑनलाइन और स्टांप के माध्यम से राशि जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टंडन ने इसकी शिकायत मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से की है । टंडन ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में सूचना का अधिकार अधिनियम को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है । वल्लभ भवन में एमपीटीसी के माध्यम से नगद राशि के साथ आवेदन लिए जा रहे हैं । लेकिन सूचना आयोग समेत अन्य कार्यालयों में नगद राशि की जगह पोस्टल आर्डर सहित अन्य माध्यम से राशि जमा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है । जिससे आवेदनकर्ताओं पर अतिरिक्त राशि का भार पढ़ रहा है । कांग्रेस सूचना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने इसकी शिकायत मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से की है ।