Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
21-Dec-2024

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह शनिवार 21 दिसम्बर को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंह शनिवार की सुबह 11.15 बजे से नागपाल गार्डन मदनमहल स्थित कार्यालय में आमजनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा 2 बजे नागपुर रोड तिलवारा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक शोक संतप्त परिवारजनों से भेंट करेंगे तथा रात 9 बजे होटल शॉन एलिजे में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबलपुर की लोकायुक्त टीमें ने आवेदक विष्णु कुमार लोधी से रोशनी सोलर कंसल्टेंसी का लाइसेंस रिन्यू किये जाने के नाम पर 30 हजार रु की रिश्वत लेते हुए DGM हिमांशु अग्रवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।जहा लोकायुक्त टीम की अधिकारी सुरेखा परमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की रोशनी सोलर कंसलटेंसी अधारताल का लाइसेंस निरस्त हो गया था।जिसके रिनिवल के लिए हिमांशु अग्रवाल ने विष्णु लोधी से 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी।वही विष्णु लोधी के द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी।जिसपर पर हिमांशु अग्रवाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया। कानूनी दावपेच के परे जबलपुर के अधिवक्ता अब क्रिकेट के मैदान में अपना जौहर दिखाएंगे। आपको बता दे की इंदौर में हो रही राज्य स्तरीय अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश के 35 जिलों से क्रिकेट टीम में इंदौर के लिए रवाना हो चुकी है इसी तारतम में जबलपुर से भी चयनित अधिवक्ताओं की चार टीम क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना जलवा विखेरने इंदौर के लिए रवाना हुई। इस दौरान जबलपुर रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता गणों ने ट्रम का प्रोत्साहन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टूर्नामेंट नॉकआउट टूर्नामेंट है जिसमें जो टीम जीतती जाती है वह टीम आगे बढ़ जाती है इस हिसाब से फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को लगातार जितना पड़ता है। आगामी 25 तारीख को किसका फाइनल मैच खेला जाना है।