ट्रेंडिंग
रतलाम में 25वें खेल चेतना मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेहरू स्टेडियम में किया। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती के इस आयोजन में 10000 से अधिक खिलाड़ियों ने 18 खेलों में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली और मेले का उद्घाटन किया। समारोह में जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों की बड़ी उपस्थिति रही। क्रिकेट कबड्डी खो-खो एथलेटिक्स स्केटिंग तैराकी योग और शतरंज सहित खेलों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। 100 से अधिक स्कूलों ने सहभागिता की।