Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
21-Dec-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शुभारंभ के बाद शीतकालीन चार धाम यात्रा में प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है। जहां श्रद्धालुओं के रहने ठहरने और दर्शन करने की सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस भी अपने स्तर से तैयारी किए हुए है। जिसको लेकर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप का कहना है कि शीतकालीन चारधाम यात्रा में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और हमारा उद्देश्य यही है कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओ को दर्शन सुलभ और सुरक्षित हो सकें जिससे वह यहां से एक सुखद अनुभव लेकर लौटें। निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में सियासी मंथन लगातार जारी है वहीं मेयर पद को लेकर दोनों ही पार्टियों में कशमकश का जारी है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है देहरादून में मेयर पद के लिए अनारक्षित सीट रिजर्व हुई है पार्टी उसी कैंडिडेट का नाम फाइनल करेगी जो पार्टी के अनेकों कार्यक्रम में सक्रिय रहा होगा वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है ओर बड़ी संख्या में मेयर के लिए दावेदारी की जा रही है पार्टी जिसे भी मेयर का टिकट देगी भाजपा कार्यकर्ता उन्हें निकाय चुनाव में जिताने का काम करेगी। पर्यटन नगरी मसूरी में स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका ने 23 शौचालयों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। जनवरी में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा मसूरी का सर्वेक्षण किया जाएगा। गत वर्ष मसूरी ने स्वच्छता में उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल किया था और अब पहला स्थान पाने की तैयारी हो रही है। शहर में बायोमेथेन प्लांट और कूड़ा निस्तारण का कार्य भी जारी है। महिलाओं के लिए दो पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे जिनका रखरखाव महिला कर्मचारी करेंगी। शहर में कुल 49 टॉयलेट हैं जिनमें 24 का संचालन निजी कंपनी कर रही है। मेयर और अध्यक्ष पद को लेकर छह दिन में करीब 1000 आपत्तियां आईं है राज्य के निकाय चुनाव से पहले नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के आरक्षण पर इस बार आपत्तियों का अंबार लग गया हैआपत्तियों के हिसाब से देखें तो हरिद्वार जिला सबसे आगे है यहां 14 नगर निकाय हैं जिनमें दो नगर निगम भी शामिल हैं इस जिले की ढंडेरा नगर पंचायत से रिकॉर्ड आपत्तियां आईं हैं पूरे जिले से भी सर्वाधिक करीब 300 आपत्तियां आ चुकी हैं कई जिले और निकाय ऐसे भी हैं जिनमें आपत्तियां काफी कम हैं। काशीपुर आईटीआई पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कीया है पुलिस ने इनके पास बीते 19 दिसंबर को कैनेडियन स्पेशलिटी विनाइल कंपनी के स्टॉक से फ्रलैक्सी के लाखों के 3160 राल गायब होने की फैक्ट्री मैनेजर ने आईटीआई थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी का मात्र 2 दिन के भीतर खुलासा कर दिया ।