Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
21-Dec-2024

बैहर नगर पंचायत के रौंदाटोला स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में शिक्षिका आशा बिसेन की इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी बंद कर वापस लौटने के दौरान यह घटना हुई। आग इतनी तेजी से भड़की कि स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शिक्षिका ने समय रहते अपनी जान बचाई। इस घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ा है लेकिन आगजनी की घटनाओं ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। आरोपी लियाकत अली (32) निवासी वार्ड नंबर 7 बालाघाट ने 14 दिसंबर को बच्ची के साथ यह कृत्य किया। परिजनों ने 21 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई जब बच्ची के शरीर पर जख्म के निशान दिखे। पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। बालाघाट में क्षत्रिय मराठा कलार समाज के नव-नियुक्त अध्यक्ष और महिला संगठन के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह आज 22 दिसंबर दोपहर 12 बजे वार्ड नंबर 1 के शिव मंगल लॉन बूढ़ी में आयोजित किया जाएगा।इससे पूर्व 21 दिसंबर को सहस्त्रबाहु चौक मोतीनगर से समाज की बाईक रैली निकाली गई। रैली भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ शुरू होकर आंबेडकर चौक हनुमान चौक महावीर चौक राजघाट चौक कालीपुतली चौक होते हुए भटेरा चौकी तक गई और फिर वापस शिव मंगल लॉन पर समाप्त हुई।रैली के दौरान स्वजातीयजनों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील की गई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल रहे जो समाज के प्रति उनकी एकजुटता और उत्साह को दर्शाता है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के संबंध में संसद भवन में की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर शहर मु यालय में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा २१ दिस बर को जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने गृह मंत्री को पद से हटाये जाने को लेकर व लोकसभा के विपक्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई झूठी एफआईआर वापस लिये जाने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया हैं। कांग्रेसियों ने हनुमान चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास एकत्रित होकर वहां से वाहन रैली के साथ नारेबाजी करते हुये शहर के महावीर चौक से मेन रोड होते हुये काली पुतली चौक से आंबेडकर चौक पहुंचें। जहां पर बाबा साहक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन किया।