Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-Dec-2024

१ अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़:आरोपी उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट भगदड़ में मरने वाली महिला के परिवार को ₹1 करोड़ देने की मांग एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर के बाहर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने तोड़फोड़ की है। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों की गिरफ्तारी की है ये लोग एक्टर के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो घर के बाहर रखे गमले तोड़ दिए। मीडिया रिपोर्ट्स में अल्लू अर्जुन के घर टमाटर फेंके जाने की बात भी कही गई है।स्टूडेंट्स ने पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। २ ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या को लेकर निकलीं घूमने बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन सोमवार सुबह मुंबई से रवाना हो गईं. एयरपोर्ट पर दोनों की कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आईं. एक क्लिप में ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर जाती दिखीं. जैसे ही पैपराजी उनके पास पहुंचे ऐश्वर्या ने कहा एक्सक्यूज मी. इसके अलावा आराध्या ने सभी को मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर. पैपराजी ने भी उन्हें बधाई दीं. ३ शाहिद कपूर की बेटी मिशा को फैंस ने बताया मां की कॉपी शाहिद कपूर को अक्सर वाइफ मीरा राजपूत के साथ पब्लिक इवेंट का हिस्सा बनते देखा जाता है. हालांकि वह अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में मीरा राजपूत को एक सैलून के बाहर बेटी मिशा के साथ स्पॉट किया गया जो एक रिलेक्सिंग पैंपरिंग सेशन बिताकर निकल रहे थे. वीडियो में मीरा राजपूत अपनी बेटी मिशा को सीढ़ियों पर चलते हुए मदद करती हुई नजर आ रही हैं. जहां मां-बेटी की जोड़ी का फ्रेश ब्लो ड्राइड हेयर फैंस का ध्यान खींच रहा है तो वहीं मिशा के चेहरे पर हुबहू मां की झलक देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. ४ रुमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ वेकेशन पर हैं तृप्ति डिमरी हाल ही में ‘भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली ‘एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी इन दिनों दक्षिण मध्य इंग्लैंड के कॉट्सवोल्ड्स में छुट्टियां मना रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि अभिनेत्री ने अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की लेकिन सैम की इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चलता है कि दोनों साथ हैं. ५ एमटीवी हसल 4 : हिप हॉप डोंट स्टॉप’ को मिला उसका विनर हिप-हॉप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप का रविवार को फाइनल हुआ और रैपर लश्करी को विजेता घोषित किया गया. रागा रेजर्स की सियाही ने ओजी हसलर का खिताब जीता. फाइनल में धार्मिक नाम सुजल सियाही 99 साइड विचार और लश्करी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। एमसी स्क्वायर और उदय पांधी ने अपने प्रदर्शन से माहौल को और भी रोमांचक बना दिया. जीत से बेहद खुश लश्करी ने कहा “ ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप जीतना मेरे जीवन का सबसे बड़ा बदलावकारी अनुभव रहा है