Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Dec-2024

बैंक के 42 लॉकर लूटने वाले 2 बदमाशों का एनकाउंटर लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों बदमाशों का एनकाउंटर 4 घंटे के अंदर किया। पहला एनकाउंटर लखनऊ में रात साढ़े 12 बजे हुआ। दूसरा लखनऊ से 350 किमी दूर गाजीपुर के गहमर में मंगलवार तड़के सुबह को हुआ 3-साल की चेतना बोरवेल में फिर रुका रेस्क्यू ऑपरेशन कोटपूतली में 700 फीट के बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना को 15 फीट तक बाहर खींचा गया है। एनडीआरफ देसी जुगाड़ से मासूम को बाहर निकाल रही है। मुंबई में सिंगर शान की बिल्डिंग में आग लगी महाराष्ट्र के मुंबई में एक 15 मंजिला बिल्डिंग के अपार्टमेंट में मंगलवार को आग लग गई। इस बिल्डिंग में गायक शान भी रहते हैं। आग बांद्रा वेस्ट एरिया में स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग के छठवें फ्लोर के एक फ्लैट में रात करीब 1 बजे लगी। कांग्रेस बोली- मानवाधिकार आयोग में नियुक्तियां पहले से तय थीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI वी रामसुब्रमण्यन को सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष नियुक्त किया। अब कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की ओर से जारी किए गए नोट में कहा गया है कि NHRC के चेरयपर्सन की सिलेक्शन कमेटी में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे लेकिन उनकी राय को गंभीरता से नहीं लिया गया। तमिलनाडु के मंत्री बोले- केंद्र सरकार की नो डिटेंशन पॉलिसी नहीं मानेंगे तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोयामोजी ने कहा कि केंद्र ने 5वीं-8वीं के बच्चों को आगे की क्लास में प्रमोट नहीं करने का जो फैसला लिया है वह हमारे राज्य में लागू नहीं है उन्होंने कहा कि केंद्र का ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म करना बच्चों के लिए बाधा बन जाएगा। गरीब घरों के बच्चों को और ज्यादा दिक्कतें आएंगी चैंपियंस ट्रॉफी: भारत-PAK मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा कराची में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच 23 फरवरी को दुबई में होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी शिमला में सड़कों पर 3 इंच बर्फ: देश के 3 राज्यों जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के चलते हिमाचल में दो नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद हो गई हैं शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई जिससे सड़कों पर 3 इंच बर्फ की परत जम गई।