Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
24-Dec-2024

मासूम से कृत्य पर आक्रोश: आरोपी को फांसी की मांग गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बसपा ने जताया आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन अवैध शराब बिक्री पर विधायक का आक्रोश प्रदर्शन की चेतावनी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अनैतिक कृत्य किये जाने के विरोध में मंगलवार को सर्व हिंदू समाज के बैनर तले नगर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने आरोपी लियाकत अली के घर को बुलडोजर से गिराने और आरोपी को फांसी की सजा सुनाए जाने की मांग की है। रैली आ बेडकर चौक से प्रारंभ हुई जो आरोपी का घर तोड़ो-घर तोड़ो आरोपी को फांसी दो का नारा लगाते हुये कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां प्रदर्शनकारियों ने घटना को लेकर विरोध जताते हुये तत्काल इस मामले में मांग पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब के खिलाफ १७ दिस बर को संसद भवन में संसद सत्र में अशोभनीय बयानबाजी की गई। जिससे डॉ. भीमराव आ बेडर के अनुयायियों व देशवासियों में नाराजगी व्याप्त है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा आ बेडकर चौक से रैली निकालकर प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग करते हुये उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर अपर कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे बसपा पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. बाबा साहब आ बेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किये है। उनके खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी कर जो अपमान किया गया है इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएंगा। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री से परेशान विधायक मधु भगत ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हट्टा राजेगांव और समनापुर समेत कई गांवों में छोटी दुकानों और होटलों में अवैध शराब बेची जा रही है।विधायक ने आरोप लगाया कि सोम कंपनी जिसे शराब दुकानों का ठेका दिया गया है अपने ठेकेदारों और मैनेजरों के जरिए इन दुकानों में शराब पहुंचा रही है। इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है और युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं।मधु भगत ने चेतावनी दी है कि यदि अवैध शराब की बिक्री नहीं रुकी तो वे महिलाओं के साथ सड़कों पर उतरकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नैतरा के ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर घास मद की भूमि को आवासीय भूमि घोषित कर उनके आवासीय पट्टे दिए जाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है। इस दौरान सरपंच संतोष लिल्हारे ने कहा कि ग्रामीणजन घास मद की भूमि पर करीब २५-३० वर्ष से कच्चे मकान बनाकर निवास कर रहे है। लेकिन उन्होंने आवासीय पट्टा नहीं मिलने से प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि घास मद की भूमि पर वर्षों से निवास करने वाले ग्रामीणों को आबादी भूमि घोषित पट्टा प्रदान किया जाए जिससे उन्हें शासन की योजना का लाभ मिल सकें।