१ बेबी जॉन:वरुण धवन का जबरदस्त एक्शन और इमोशन पर पीछे रह गया स्क्रीनप्ले वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के अवसर पर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कलीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण एटली ने किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश वामिका गब्बी जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव की अहम भूमिका है। 2 घंटे 44 मिनट की लेंथ वाली इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार रेटिंग मिली है। २ बिग बॉस के सेट पर होगा सेलिब्रेशन; फैमिली के साथ सलमान खान मनाएंगे अपना बर्थडे शामिल होंगे सोहेल अरबाज और अर्पिता बता दें सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर शो के वीकेंड का वार एपिसोड में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा। लेकिन इस बार बर्थडे सेलिब्रेशन को और भी खास बनाने के लिए शो के मेकर्स ने सलमान खान के परिवार के कई मेंबर्स को इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनाने का फैसला लिया है। ३ अल्लू अर्जुन को मिली धमकी तेलंगाना में नहीं रिलीज होने देंगे तुम्हारी फिल्में...! संध्या थियेटर में हुई दुर्घटना वाले मामले में हर दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिल जाता है. अब कांग्रेस नेता ने अल्लू अर्जुन के तेवर देखते हुए उन्हें चेतावनी दी.सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक आर भूपति रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ अल्लू अर्जुन द्वारा की गई किसी भी आलोचना को बर्दाश्त नहीं करेंगे और चेतावनी दी कि अल्लू की फिल्मों को राज्य में चलने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुष्पा ऐसी फिल्म नहीं है जो समाज को फायदा पहुंचाए बल्कि यह एक तस्कर की कहानी है. ४ पंचतत्व में विलीन हुए श्याम बेनेगल:राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई कई सेलेब्स पहुंचे; जावेद अख्तर बोले- उनके जैसा कोई नहींप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक पटकथा लेखक और निर्माता श्याम बेनेगल आज पंचतत्व में विलीन हो गए। राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान श्याम बेनेगल को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी भी पहुंचे थे। बता दें श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया था। ५ अटल जी के 100वें जन्मदिन पर ग्वालियर पहुंचे :सीरियल अटल के एक्टर्स ग्वालियर जिसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शहर कहा जाता है उनके 100वें जन्मदिन के अवसर पर टीवी सीरियल अटल के लीड एक्टर्स नेहा जोशी और आयुध भानुशाली यहां पहुंचे।