अंतर्राष्ट्रीय
MP के खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन- बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया। पीएम ने प्रोजेक्ट के मॉडल पर केन नदी का जल प्रवाहित करके परियोजा का शुभारंभ किया। पीएम ने इस मौके पर ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत बुंदेलखंडी में की। भारत माता की जय के बाद पीएम बोले- वीरों की धरती ई बुंदेलखंड पर रहवे वारे सभी जनन को हमाई तरफ से हाथ जोड़के राम-राम पहुंचे।