Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Dec-2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के अवंति विहार चौक में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान किया और उनके नेतृत्व ने भारत को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने अटल जी के सपनों को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में काम करने की बात कही। राजधानी रायपुर के तिल्दा थाने में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। एक महिला अपनी दूधमुंही बच्ची के साथ खुद को आग लगाकर थाने में घुसी। महिला को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि बच्ची को रायपुर रेफर किया गया है। महिला की पहचान नंदनी सावरा देवार मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है इस घटना की जांच जारी है और पुलिस महिला के इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।