फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी 06 आरोपी गिरफ्तार फ़िल्मों में अक्सर आपने चोरों को चलती ट्रेन में कोयला चोरी करते हुए देखा होगा लेकिन ऐसा ही एक मामला जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां कुछ दिनों पूर्व परासिया से कोयला भरकर हमेशा की तरह जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन में वजन कराने रुकी मालगाड़ी से कुछ आरोपियों द्वारा कोयला चोरी किया जा रहा है सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपियों पर रेलवे एक्ट के तहत विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। अवैध 02 नग देशी पिस्टल व 4 नग जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शस्त्र रखने वालों आरोपियों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही की है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना मिली थी कि प्रथम बिहार कॉलोनी गुलाबरा में एक स्कूटी प्लेजर पर अवैध रूप से (देशी पिस्टल कारुतूस) रखा हुआ हैं सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर एक युवक को पकड़ा गया बारिकी से पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम टीनू उर्फ रजत घारू पिता कैलाश घारू उम्र 32 वर्ष निवासी पहाड़े कॉलोनी गुलाबरा बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसके पास से एक नग देशी पिस्टल चार जिंदा कारतूस एवं स्कूटी प्लेजर को जब्त कर उसके विरुद्ध विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए पूर्व पीएम वाजपेई की जन्मजयंती पर स्वास्थ्य शिविर का समापन पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर बुधवार को दशहरा मैदान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में आमजन को निशुल्क उपचार समस्त जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई गई। बता दे कि यह 100 दिवसीय शिविर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती 100 दिनों तक निरंतर मनाया गया। इस शिविर में लगभग 8 हजार से अaधिक लोगो ने शिविर में अपना उपचार कराया। बुधवार को शिविर के समापन समारोह में सांसद विवेक बंटी साहू कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ऑडिटर ने ही की बैंक से जेवरात की चोरी पुलिस ने किया खुलासा नागपुर रोड स्थित एचडीबी फाइनेंशल गोल्ड बैंक में हुई 309.43 ग्राम सोने की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 24 दिसंबर को ब्रांच मैनेजर विशाल भारद्वाज ने शिकायत दर्ज कराई थी। जबलपुर से आए गोल्ड इंस्पेक्टर अजित सिंह द्वारा ऑडिट के दौरान सोना कम पाया गया। जांच में सीसीटीवी फुटेज ने अजित सिंह की संदिग्ध भूमिका उजागर की। पूछताछ में आरोपी ने बैंक कर्मचारियों को गुमराह कर सोने की चोरी स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरी के आभूषण बरामद कर लिए जिसकी 21 लाख 63 हजार आंकी जा रही हैं। हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिवस विशप ने दी बधाई जिले भर में ईसाई समुदाय द्वारा चर्चों में 25 दिसम्बर प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इवेंजिलिकल लूथरन चर्च के विशप एस.के. सुक्का ने जिलेवासियों को क्रिसमस पर्व और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व परमेश्वर के मनुष्य रूप में अवतरण का स्मरण है जो मनुष्यों को भी दिव्यता का मार्ग दिखाता है। उन्होंने प्रार्थना की कि देश प्रदेश और नागरिक परमेश्वर के आशीर्वाद से निरंतर उन्नति करें। मसीही समाज आज प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर आनंदित है। जिला सहकारी बैंक में सहकारी संगोष्ठी आयोजित नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम के समानांतर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के मुख्यालय में सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बैंक की शाखाओं समितियों और प्रगतिशील किसानों सहित नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक पशु चिकित्सा सेवा मत्स्य विभाग जिला आपूर्ति अधिकारी दुग्ध डेयरी प्रबंधक और इफको प्रबंधक ने भाग लिया। संगोष्ठी में नई गठित बहुउद्देशीय पैक्स डेयरी और फिशरी सहकारी समितियों के उद्घाटन और उनके प्रशिक्षण मॉड्यूल के विमोचन पर चर्चा की गई। सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी इसमें सक्रिय सहभागिता निभाई। अटल जयंती पर भाजपा ने अर्पित की श्रद्धांजलि शहर के वार्ड 21 गीतांजलि कॉलोनी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अटल जी को भारत का महामानव बताया। उन्होंने अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री सड़क योजना किसान क्रेडिट कार्ड और पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक कार्यों का स्मरण किया। शुक्ला ने कहा कि अटल जी के निर्णायक नेतृत्व ने सुशासन की स्थापना की और भारत को विकास के पथ पर अग्रसर किया। बूथ स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रस्तावित ऑडिटोरियम स्थल पर मनाया गया तबला दिवस श्री नारायण संगीत महाविद्यालय ने ऑडिटोरियम निर्माण समिति के सहयोग से तबला दिवस संगीत सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस. सालोडकर सचिन वर्मा और सचिव ऋषभ स्थापक उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने अध्यक्षता की। उस्ताद जाकिर हुसैन के चित्र पर माल्यार्पण के बाद तबला वादन और बांसुरी वादन की प्रस्तुतियां हुईं। रूद्र मरकाम अनुज साहू और कृष्णा सोनी ने तबला वादन जबकि अभिजीत भार्गव और शुभ बनारसे ने बांसुरी वादन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों ने भाग लिया।