Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Dec-2024

बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि किसानों से धान का समर्थन मूल्य ₹3100 देने का वादा किया गया था लेकिन ₹2300 में खरीदारी हो रही है। लाड़ली बहना योजना में भी ₹3000 की जगह सिर्फ ₹1250 दिए जा रहे हैं। रोजगार और विकास कार्य ठप होने पर भी उन्होंने सरकार को घेरा। मुंजारे ने कहा कि मुख्यमंत्री बालाघाट दौरे पर आए लेकिन किसानों से बातचीत नहीं की। उन्होंने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी खोखली बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति पर ₹50000 से अधिक का कर्ज है। विधायक ने वादों को खोखला बताते हुए सड़क से सदन तक संघर्ष की बात कही। जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में 16 वर्षीय नाबालिग लव तिवारी पर चाकू से हमला किया गया। पुरानी रंजिश के चलते सेंटमेरी स्कूल के पास बुधवार सुबह 10:30 बजे दो-तीन युवकों ने विवाद के बाद चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लव को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोंदिया रेफर किया गया। पुलिस ने बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बालाघाट में 25 से 29 दिसंबर तक शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय प्रांगण में जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। शुभारंभ बालाघाट-सिवनी सांसद भारती पारधी और नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने शतरंज की चाल चलकर किया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे। अब तक 70 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है और एक सैकड़ा प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। समापन समारोह में विजेताओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिले में आज 25 दिसंबर को मसीह समुदाय ने क्रिसमस पर्व पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। शहर मुख्यालय के बूढ़ी स्थित मेथोडिस्ट चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर विशेष आराधना हुई। प्रभु के संदेश पढ़कर सुनाए गए और केक काटकर खुशियां मनाई गईं। लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं। कार्यक्रम में गीत संगीत और क्रिसमस ड्रामा सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। इस उत्सव का समापन 1 जनवरी को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ किया जाएगा।