Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Dec-2024

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है लेकिन आरक्षण की अंतिम सूची पर कांग्रेस सवाल उठा रही है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा ने निकायों में आरक्षण में अनियमितता का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि बीजेपी ने अपने हिसाब से सीटें तय की हैं हालांकि बीजेपी इस आरोप को बेबुनियाद बता रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि कांग्रेस के आरोप में कोई आधार नहीं है । कांग्रेस आज मुद्दा विहीन है उनको प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे है । विंटर लाइन कार्निवल को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक इसका आयोजन किया जाना है जिसको लेकर शहर को जगह-जगह पर सजाया गया है और इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही पद्मा श्री जागर सम्राट प्रीतम भारतवान बसंती बिष्ट रजनीकांत सेमवाल वरुण जैन करिश्मा शाह मिजाज बैंड रजत सूद यूके रेप्पी बॉय और निखिल डीसोसा के साथ ही रेशमा शाह स्टार नाइट में अपनी प्रस्तुतियां देंगे इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे क्रिसमस मुख्य रूप से ईसा मसीह के जन्म का प्रतीक है जिसे ईसाई धर्म में पवित्र माना जाता है। यह दुनिया भर के ईसाइयों के लिए यीशु के जन्म के महत्व तथा उनके द्वारा लाए गए प्रेम और मुक्ति के संदेश पर चिंतन करने का समय है। आज राजधानी देहरादून में भी क्रिसमस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है यह त्यौहार प्रेम शांति साथ ही भाईचारा बढ़ाने का त्यौहार है। आज के दिन गॉड यीशु का जन्म हुआ था पूरे विश्व में इस त्यौहार को लोग धूमधाम से मनाते हैं। ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। सूचना मिलने पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार एक लड़की का पैर बस में फंसा हुआ था जिससे वह अंदर ही फंस गई थी। SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए 16 वर्षीय लड़की को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश में निकाय चुनाव बैलेट पेपर से करवाने का स्वागत किया है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बैलेट पेपर से चुनाव अगर निष्पक्ष हो तो ही सही है नहीं तो कई जगह देखा गया हैकई जगह चुनाव में अधिकारी ही बैलेट पर मोहर ठोकते नजर आए तो इस तरह का वाकिया प्रदेश में न हो कि अधिकारी ही सरकार के इशारे पर बैलेट पेपर का दुरुपयोग कर चुनाव को गलत तरीके से सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाएं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी वर्ष सुशासन के रूप में मनाया गया दरअसल आज अटल बिहारी वाजपेई का 100 वा जन्म दिवस है और आज से देश भर में पूरे वर्ष भर बीजेपी उनके जन्मदिवस को सुशासन के रूप में मनाएगी और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी राज्य में निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के आवेदन 27 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे जो 30 दिसंबर तक चलेंगे। ऐसे में अब प्रत्याशियों के नाम जारी करने को लेकर भाजपा मुख्यालय में रायशुमारी जारी है। ऐसे में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट भी देखी जा रही है। जिसको लेकर भाजपा संगठन मंत्री राकेश नैनवाल ने कहा कि क्योंकि संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा के उन्नीस जिले हैं और प्रशासनिक दृष्टि से 13 जिले ऐसे में बारी-बारी से पहले कुमाऊं और फिर गढ़वाल के जिलों की रिपोर्ट देखी जा रही है। पार्टी का विशेष ध्यान जिताऊ उम्मीदवार पर है और आखिर में जिनका भी नाम तय किया जाएगा सभी उनके लिए जोर शोर से काम करेंगे।