Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Dec-2024

साइबर फ्रॉड से परेशान इंदौर के व्यापारी इंदौर में बढ़ते साइबर फ्रॉड की घटनाओं ने रेडिमेड कपड़ा व्यापारियों को परेशान कर दिया है। हाल ही में एक व्यापारी ने UPI से पेमेंट लेने के बजाय कैश और क्रेडिट कार्ड से पैसे लेने का निर्णय लिया है और इसकी सूचना दुकानों पर नोटिस के रूप में चस्पा कर दी गयी है मोहन सरकार की 2024 की आखिरी कैबिनेट आज मोहन सरकार की साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक गुरुवार को होने जा रही है। सुबह 10 बजे से होने जा रही इस बैठक में उज्जैन के 150 एकड़ क्षेत्र में स्पिरिचुअल सिटी के साथ यूनिटी मॉल बनाए जाने पर चर्चा हो सकती है। MP में 1459 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर निकलेगी वैकेंसी मध्यप्रदेश के शासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग (MPPSC) इसी माह अधिसूचना जारी करने जा रहा है। उसमें सबसे ज्यादा 158 पद केमेस्ट्री विषय के रहेंगे। जबकि पिछली बार जब दिसंबर 2022 में वैकेंसी आई थी भोपाल-इंदौर समेत आधे एमपी में कोहरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश का मौसम फिर बदला है। रात के टेम्परेचर में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी और दिन में गिरावट हुई है जबकि मावठा भी गिर रहा है। 28 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। सराफा व्यापारी के घर चोरी में 3 आरोपी गिरफ्तार मऊगंज पुलिस ने बाइपास स्थित सूने मकान में दो दिन पहले हुई लाखों की चोरी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के रुपए और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है। पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना की खुशी पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना के अंतर्गत शिवना बैराज परियोजना का निर्माण होने जा रहा है। इस खुशी को इजहार करने के लिए बुधवार रात भगवान पशुपतिनाथ मंदिर स्थित घाट पर शिवना मैया की महाआरती का आयोजन बनारस में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर किया गया अटलजी की याद में हुआ कवि सम्मेलन बालाघाट में अटलजी के जन्मशताब्दी वर्ष पर 25 दिसंबर की देररात 10 बजे से दो बजे तक नगरपालिका प्रांगण में कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्यपाठ कर शमा बांध दिया। कार्यक्रम की शुरूआत से लेकर अंत तक श्रोता अपनी कुर्सियों पर बैठकरकवियों के काव्य रचनाओं का श्रोताओं ने उठाया लुत्फ उठाया जंगल माफिया की बेदखली को लेकर बड़ा एक्शन खंडवा में वन विभाग की हजारों एकड़ जमीन पर माफिया का कब्जा है। जंगल माफिया की बेदखली को लेकर लगातार प्रयास हो रहे थे। गुरुवार को फॉरेस्ट अमले ने फिर से बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर जंगल की ओर कूच किया। करीब 500 जवान और 40 जेसीबी मशीनों के साथ अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा नर्मदापुरम में 5 लाख की शराब से भरी कार पकड़ाई नर्मदापुरम में बुधवार रात को शराब की 16 पेटियों से भरी कार को पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर ही जब्ती की कार्रवाई की। कार चला रहे युवक आयुष तिवारी को भी अरेस्ट किया गया है। नए साल पर शहर में अवैध तरह से खपाने के लिए शराब को लाया गया था।