ट्रेंडिंग
उज्जैन लोकायुक्त टीम ने बुधवार सुबह 5 बजे से कालापीपल की ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की। टीम ने आष्टा की भैरव ट्रेड्स और अन्य ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले। पंचायत सचिव के बामुलिया मुछाली और कालापीपल स्थित ठिकानों पर भी छापे मारे गए।लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला आय से अधिक संपत्ति का हो सकता है। एक दर्जन से अधिक लोकायुक्त अफसरों की टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू की है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है।