Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
26-Dec-2024

कलेक्टर मृणाल मीना ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने महिला इकाई और ट्रामा सेंटर में सफाई व्यवस्था को पहले से बेहतर पाया लेकिन सुधार की आवश्यकता जताई। नई सफाई एजेंसी को कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। अस्पताल के मुख्य गेट पर अतिक्रमण और ऑटो खड़े होने पर नाराजगी जताते हुए इसे तुरंत हटाने के आदेश दिए। मरीजों डॉक्टरों और पत्रकारों से फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया। शहर के गुजरी बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने और टीन शेड बढ़ाने से हो रही यातायात समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बुलडोजर की मदद से सड़क पर बनाई गई फर्श सीढ़ियां और टीन शेड को तोड़ा गया।इस कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी जताया लेकिन नपा की टीम ने यातायात सुचारू करने और नागरिकों की परेशानी कम करने के उद्देश्य से कार्यवाही पूरी की। इससे पहले नपा ने कालीपुतली चौक से अहिंसा द्वार तक सड़क किनारे बने नालियों पर अतिक्रमण हटाया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान यातायात व्यवस्था सुधारने और आम जनता की सुविधा के लिए जारी रहेगा। सरेखा-गर्रा रेलवे ब्रिज निर्माण के कारण डेंजर रोड से नवेगांव डायवर्ट मार्ग खराब हो गया है जिससे धूल और गड्ढों से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग की मरम्मत के लिए 16.40 लाख रुपये की मंजूरी दी है। जनवरी 2025 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा 18 करोड़ रुपये की लागत से सीसी सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है। मरार माली समाज ने तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी लियाकत अली को मृत्युदंड देने की मांग की। महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक भवन से रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की जबकि अधिवक्ता संघ ने आश्वासन दिया कि आरोपी का कोई वकील समर्थन नहीं करेगा। रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने सरकार पर धान खरीदी में देरी और किसानों को भुगतान न करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जिले में धान खरीदी 12 दिसंबर से शुरू हुई जबकि 2 दिसंबर से शुरू होनी थी। अब तक 25 लाख क्विंटल धान खरीदा गया है लेकिन किसानों को भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल का वादा किया था जबकि 2300 रुपये में धान खरीदा जा रहा है।मुंजारे ने 185 खरीदी केंद्रों में लूट और कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने किसानों से अपने अधिकार के लिए आंदोलन करने की अपील की। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन २८ से ३१ दिस बर तक ग्वालियर में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये जिले की कबड्डी टीम शुक्रवार को रवाना होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें इस मंशा से जिला कबड्डी संघ बालाघाट के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था जिसका समापन गुरूवार को किया गया है। इस संबंध में कबड्डी संघ के महासचिव रमेश दीक्षित ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में करीब ५६ टीम आ रही है। जिसमें मध्यप्रदेश की टीम के लिये १२ खिलाडिय़ों का चयन किया जाएंगा। चयन प्रक्रिया काफी कठिन रहती है। जनपद पंचायत बालाघाट के ग्राम पंचायत भालेवाडा और नेवर गांव में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि राजस्व पशुपालन स्वास्थ्य महिला बाल विकास समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी और हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान किया।सुकन्या समृद्धि योजना जनधन खाते शौचालय निर्माण और नारी सम्मान कोष जैसी योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।