खेत मे काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला उपचार जारी पूर्व वनमण्डल की छिंदवाड़ा रेंज के उमरिया इसरा वन क्षेत्र में गुरुवार सुबह किसान अपने खेत मे मवेशी चराने गया था तभी अचानक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने के बाद बाघ ने किसान को घायल कर वापस जंगल की और चल गया तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचकर रेंजर पंकज शर्मा ने घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। बता दे कि बीते कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट बरकरार है । वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है कलेक्टर के सख्त निर्देश : अवैध रेत उत्खनन पर करें कार्यवाही कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली । बैठक में उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और अभियानों की प्रगति का मूल्यांकन किया और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। वही इस बैठक में अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई है । साथ ही उन्होंने खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवैध रेत उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए है । 28 दिसंबर से तामिया एडवेंचर फेस्टिवल का रोमांचकारी आगाज जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित तामिया एडवेंचर फेस्ट 2024 का शुभारंभ 28 दिसंबर से रातेड़ बेस कैंप में होगा। इसकी पूर्व संध्या पर 27 दिसंबर को तामिया में कॉर्निवाल आयोजित किया जाएगा जिसमें कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार शामिल होंगे। फेस्टिवल में पैरामोटर हॉट एयर बलून पैरासेलिंग जिपलाइन रॉक क्लाइम्बिंग एटीवी बाइक बर्मा ब्रिज रोप ऑबस्टैकल स्टार गेजिंग जैसी साहसिक गतिविधियां होंगी। तामिया फेस्ट का उद्देश्य जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है। कलेक्ट्रेट के पास अतिक्रमण हटाने के पूर्व खुद दुकानदारों ने हटाया अतिक्रमण कलेक्ट्रेट परिसर के सामने और आसपास गुमटियां लगाने वाले दुकानदारों को निगम कमिश्नर के अतिक्रमण हटाने का आदेश गुरुवार दोपहर को दे दिया गया है । इस आदेश के बाद दुकानदारों ने खुद ही अपनी गुमटियां हटाना शुरू कर दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई से प्रभावित दुकानदारों ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि इतने कम समय मे दुकान हटाने का आदेश दे दिया गया । जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इस मामले में निगम का कहना है कि यह पहल शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा की ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों का जलवा बनारस में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित आल इंडिया वूमेन कराते चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की 10 सदस्यीय ब्लैक बेल्ट महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सिहान राजेंद्र सिंह तोमर द्वारा प्रशिक्षित इस टीम ने सीनियर कैटेगरी में 5 गोल्ड 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस ने दूसरा और उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया प्रतियोगिता में 10 राज्यों और यूपी पुलिस की 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। काता में रजनी नवरेती व पूजा पवार ने गोल्ड जीता जबकि कुमिते में रोशनी परतेती आरती उईके और पूजा पवार गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। अभिषेक-हवन पूजन के साथ पुण्यतिथि महोत्सव शुरू शहर के लालबाग स्थित साईं मंदिर में साईनाथ महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिनी कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन पूजा अर्चना और आरती के साथ अभिषेक और हवन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सुबह साढ़े पांच बजे कांकड आरती के साथ अभिषेक किया गया। दोपहर को यज्ञ शुरू हुआ। शाम को पूर्णाहुति के बाद विद्यार्थी रामायण मंडल ने भजनों की प्रस्तुति दी। शुक्रवार को सुबह पूजन के बाद कन्या भोज होगा। दोपहर दो बजे से नारायण सेवा होगी शाम सवा छह बजे महाआरती के बाद महाप्रसाद वितरण होगा। अवारा कुत्तों से रहवासी परेशान शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों से रहवासी परेशान है। रात तो क्या दिन में भी आवारा कुत्ते आवागमन कर रहे लोगों पर हमला कर रहे हैं। खासकर शहर के वार्ड नं. ३५ सर्रा में रात के अंधेरे में आने-जाने वाले लोगों को आवारा कुत्ते अपना निशाना बना रहे हैं। कई बार रहवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम को की है लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। रहवासियों ने कहा कि यदि हालात ऐसे ही रहे तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। कुछ दिन पूर्व ही जेपी इन होटल के पीछे निवास कर रहे राजकुमार पर देर रात कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया था।