Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
27-Dec-2024

जंगली सूअर का आतंक पांच लोगों को हमला कर किया घायल कलेक्टर के निरीक्षण बाद अतिक्रमणकारियों पर गिरी गाज महज निभा रहे औपचारिकता कलेक्टर ने लामता और परसवाड़ा क्षेत्र में धान खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण शहर सहित आस-पास जंगल से सटे ग्रामीण अंचलों में इन दिनों वन्य प्राणी के दिखाई देने व वन्य जीवों द्वारा मवेशियों व ग्रामीणों पर हमला किये जाने के भी मामले सामने आने से लोगों में भय का माहौल है। शुक्रवार को भी वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम लेण्डेझरी व डोंगरिया सरहद के बीच जंगली सुअर द्वारा खेत से अपने घर लौट रही एक महिला व उप सरपंच सहित पांच लोगों को घायल कर दिया गया। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसकी जानकारी पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन को मिलने पर गौरीशंकर बिसेन व उनकी पुत्री भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल जाने और डॉक्टर को उचित उपचार करने कहा गया। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई महज औपचारिकता बनकर रह गई है। गुरुवार को कलेक्टर मृणाल मीना के जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान ट्रामा सेंटर के पास सडक़ किनारे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई गई। निर्देश पर नपा ने अगले दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की और एक हाथठेला व चार ठेले जब्त किए। लेकिन यह समस्या स्थाई समाधान से दूर है क्योंकि अतिक्रमण हटने के कुछ दिन बाद ही दुकानदार फिर से अपने ठेले और दुकानें लगा लेते हैं। नपा के राजस्व कर्मचारी इस स्थिति का फायदा उठाकर वसूली भी करते हैं। पिछले छह महीनों में दो-तीन बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो चुकी है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कलेक्टर मृणाल मीना ने शुक्रवार को लामता और परसवाड़ा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों पर नमी जांच बोरों की सिलाई परिवहन और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही सीएम राइज स्कूल और तहसील कार्यालयों में राजस्व महाभियान 3.0 की समीक्षा की। कलेक्टर ने पटवारियों को योजनाबद्ध तरीके से काम करने की सलाह दी और विभागीय कार्यों में जोश बनाए रखने की प्रेरणा दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लैपटॉप पर नक्शे देखकर पटवारियों के कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया। अधिकारियों से कहा कि इस अभियान में किसान और नागरिक बड़ी उम्मीद रखते हैं और सभी को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। किरनापुर जनपद पंचायत के सारद पटेल टोला में पुराने पंचायत भवन को जीर्ण-शीर्ण बताकर दो किलोमीटर दूर नए भवन निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है। पूर्व सरपंच लोकराम पटले और पंचों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्तमान सरपंच ने बिना ग्रामीणों और पंचों की सहमति के दूरस्थ स्थान पर भवन निर्माण शुरू करवा दिया है। विरोधकर्ताओं का कहना है कि नया स्थल झाड़-झंखाड़ से घिरा हुआ है जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाई होगी। उन्होंने मांग की है कि नया भवन गांव के समीप या पुराने भवन को तोड़कर वहीं बनाया जाए। यदि सरपंच ने मनमानी की तो आंदोलन किया जाएगा। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुधीर सिंह ठाकुर ने हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए नागरा जिला गोंदिया के गणशंकर मारे और नेवरगांव गोपीटोला के सिंधु ठाकरे को धारा 302 भादंवि के तहत आजीवन कारावास और एक-एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना न चुकाने पर दोनों को अतिरिक्त दो महीने का सश्रम कारावास भुगतना होगा। साथ ही धारा 201 भादंवि के तहत तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास और 500-500 रुपये जुर्माने की सजा दी गई।यह सजा जिला लोक अभियोजन अधिकारी कपिलकुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में विशेष लोक अभियोजक ऋतुराज कुमरे की प्रभावी पैरवी के बाद सुनाई गई। अंजुमन इस्मालिया कमेटी बालाघाट के द्वारा तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी लियाकत अली को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मुन्ना भाई मंसूरी सदर अंजुमन इस्मालिया कमेटी ने बताया कि वार्ड नंबर ७ निवासी लियाकत अली ने जो तीन वर्षीय बच्ची के साथ जो दुष्कृत्य किया है ये घृणित अपराध है। हम राज्यपाल से मांग करते है कि उक्त आरोपी को स त सजा दी जाये और हम चाहते है कि कानून में ऐसा प्रावधान हो तो उसे शहर के ह्रदय स्थल हनुमान चौक में खुले में फांसी दी जाये।