Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
27-Dec-2024

इंदौर में भिखारियों के खिलाफ चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत प्रशासन ने गुरुवार को दो भिखारियों को पकड़ा। इनमें से एक महिला जिसे भिखारी समझकर उठाया गया असल में सफाईकर्मी निकली। वह थककर मंदिर के बाहर बैठी थी।वहीं एक पुरुष भिखारी आंध्र प्रदेश के कुरनूल से स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कर इंदौर आया था। उसके पास से 20 हजार रुपए और ट्रेन टिकट मिला। दूसरी ओर महिला भिखारी के बैग से 45 हजार रुपए बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों भिक्षावृत्ति कर यह रकम जमा कर चुके थे। इंदौर के वार्ड 79 जोन 21 में सहायक दरोगा रोहित पथरोड को लोकायुक्त ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कर्मचारी यश चावरे ने शिकायत की थी कि नवंबर-दिसंबर के वेतन और रेग कीपर पद पर ड्रायवरी के लिए रिश्वत मांगी जा रही है।शिकायत की जांच के बाद ट्रेप दल ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक युवक विनोद राठौर की चाकू से 18 वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी प्रमोद साईं यादव जो विनोद का पड़ोसी है ने वारदात के बाद घर भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।