इंदौर में भिखारियों के खिलाफ चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत प्रशासन ने गुरुवार को दो भिखारियों को पकड़ा। इनमें से एक महिला जिसे भिखारी समझकर उठाया गया असल में सफाईकर्मी निकली। वह थककर मंदिर के बाहर बैठी थी।वहीं एक पुरुष भिखारी आंध्र प्रदेश के कुरनूल से स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कर इंदौर आया था। उसके पास से 20 हजार रुपए और ट्रेन टिकट मिला। दूसरी ओर महिला भिखारी के बैग से 45 हजार रुपए बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों भिक्षावृत्ति कर यह रकम जमा कर चुके थे। इंदौर के वार्ड 79 जोन 21 में सहायक दरोगा रोहित पथरोड को लोकायुक्त ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कर्मचारी यश चावरे ने शिकायत की थी कि नवंबर-दिसंबर के वेतन और रेग कीपर पद पर ड्रायवरी के लिए रिश्वत मांगी जा रही है।शिकायत की जांच के बाद ट्रेप दल ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक युवक विनोद राठौर की चाकू से 18 वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी प्रमोद साईं यादव जो विनोद का पड़ोसी है ने वारदात के बाद घर भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।