Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
27-Dec-2024

कौन होगा भाजपा जिलाध्यक्ष..? छिंदवाड़ा में रायशुमारी पूरी इस नाम पर लग सकती है मुहर शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष चयन के लिए रायशुमारी आयोजित की गई। इस प्रक्रिया के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और सह प्रभारी चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने किया। उन्होंने भाजपा नेताओं से संभावित जिला अध्यक्ष के नामों पर चर्चा की। भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के तहत यह प्रक्रिया संपन्न हुई। रायशुमारी के बाद निर्वाचन अधिकारी अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे। 30 दिसम्बर को नए भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। हालांकि जिलाध्यक्ष की दौर में वर्तमान जिलाध्यक्ष शेषराव यादव पहली पसंद बताए जा रहे है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक की लहर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में भी तिरंगा आधा झुका दिया गया और राष्ट्रीय शोक सात दिन के लिए घोषित किया गया है। डॉ. मनमोहन सिंह एक प्रख्यात अर्थशास्त्री और कुशल राजनेता थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में देश के विकास और आर्थिक सुधारों में अहम भूमिका निभाई उनके निधन से देश ने एक महान नेता और दूरदर्शी व्यक्तित्व को खो दिया है। उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। देशवासियों ने उनके प्रति गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर में निरंतर जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देशानुसार शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान निरंतर जारी है। निगम का अतिक्रमण अमला प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को 25 गुमठियां और हाथ ठेले हटाने के बाद शुक्रवार को देव होटल और मेडिकल कॉलेज के सामने की 15 अवैध गुमठियां और 6 ठेले हटाए गए। संबंधित लोगों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। कार्रवाई में अतिक्रमण प्रभारी मुकेश चोखे समेत दल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में जारी रहेगा। राजस्व समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कर वसूली जल आपूर्ति में सुधार के दिए निर्देश निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय ने राजस्व समीक्षा बैठक में जोनवार कर संग्रहण का आकलन किया। उन्होंने संपत्ति कर और जलकर वसूली बढ़ाने के लिए वार्डों में नियमित कैंप लगाने और बड़े बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुक्त ने संपत्ति कर न भरने वाले भवन स्वामियों की कुर्की हेतु प्रकरण तैयार करने और राशि को खसरे में दर्ज करने के आदेश दिए। जलकर वसूली पर जोर देते हुए बकायादारों के विच्छेदित नल कनेक्शन की जांच और जल आपूर्ति की रिपोर्ट तैयार करने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे भवन पूर्ण कराने और लंबित राशि वसूली के निर्देश भी दिए। चार साहिबजादों की शहादत को लेकर सिख समुदाय ने किए विभिन्न सेवा कार्य सिख समुदाय 21 से 27 दिसंबर तक गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत को श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार की बीती रात जिला अस्पताल में सेवा भावना के तहत मरीजों और उनके परिजनों को गर्म दूध और स्वल्पाहार लंगर वितरित किया गया। सिख संगत के सदस्यों ने जरूरतमंदों की सेवा करते हुए मानवता और भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना की। सिख समुदाय का यह सेवा कार्य शहादत की स्मृति को समर्पित था । हवन पूजन के साथ साईं बाबा की पुण्यतिथि महोत्सव का समापन शहर के लालबाग स्थित साईं मंदिर में साईनाथ महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिनी कार्यक्रम शुक्रवार को समापन हुआ। दूसरे दिन पूजा अर्चना और आरती के साथ हवन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। दोपहर को यज्ञ-पूजन समापन के बाद कन्या भोज किया गया। उसके उपरांत महाप्रसाद भन्डारे का भी आयोजन किया गया । जिमसे आसपास के भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का सादगीपूर्ण शुभारंभ जिला बैडमिंटन संघ द्वारा 27 दिसंबर से ओलंपिक स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सादगीपूर्ण आयोजन में संघ के पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह बैंस अनिल राय दारा जुनेजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्पर्धा सचिव जावेद खान ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन जूनियर वर्ग के 58 मुकाबले खेले गए। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। अगले दौर के मैच 28 दिसंबर को खेले जाएंगे। आध्यात्मिक जागरण शिविर का आयोजन अखिल भारतीय तारण तरण दिगम्बर जैन महिला परिषद के तत्वावधान में 25 से 27 दिसंबर तक परासिया में आध्यात्मिक जागरण शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता सामाजिक सशक्तिकरण और धर्म के माध्यम से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना था प्रमुख वक्ताओं में बाल ब्रह्मचारिणी विन्द श्री दीदी आरती दीदी शास्त्री प्रमिला डॉ. मनीषा अंजली नायक जी मीनाक्षी डॉ. वंदना और श्रीमती निशा शामिल रहीं। कार्यक्रम का आयोजन तारण तरण जैन समाज परासिया व महिला मंडल ने किया जिसमें अखिल भारतीय स्तर की महिलाओं ने भाग लिया।