१ : 4 साल की बच्ची का अपहरण पुलिस ने बचाया भोपाल के गांधी नगर इलाके में चौकीदार दंपती ने 4 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसे अपनी बेटी बनाने की कोशिश की। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और 3 घंटे के भीतर बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। २ भोपाल में ठंड और बारिश का असर भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने करवट ली है। देर रात बारिश के साथ ठंड का असर बढ़ गया है। भोपाल का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री और अधिकतम 28.5 डिग्री दर्ज किया गया। रतलाम मंदसौर सहित कई जिलों में भी बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ३ अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला खरगोन के पिल्लाईहार्डी इलाके में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला हुआ। अतिक्रमणकारियों ने फसल में छिपकर पथराव किया जिसमें 25 लोग घायल हुए। पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हालात काबू किए। महिलाओं ने गांव में घुसकर कार्रवाई का विरोध किया। टीम ने 748 नंबर पर स्थित अवैध कब्जा हटाने की योजना बनाई थी। ४ . इंदौर और देवास डीएफओ बदले राज्य सरकार ने 18 आईएफएस और 11 वन सेवा अधिकारियों का तबादला किया। इंदौर देवास और छिंदवाड़ा में नई तैनाती हुई। डीएफओ हर्षवर्धन मिश्र को भोपाल वन मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया। ५ सोयाबीन खरीद: लक्ष्य से आधी मात्रा खरीदी गई राज्य ने 5.89 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन खरीदी जो केंद्र सरकार की लिमिट का आधा है। मुख्यमंत्री ने खरीदी प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। ६ . जीएमसी भोपाल के नए अध्यक्ष नियुक्त डॉ. मयंक अग्रवाल को जीएमसी भोपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी जिम्मेदारी में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय भी रहेगा। ७ स्टाफ की कमी: निजी हाथों में सेंट्रल व साइड वर्ज भोपाल नगर निगम ने सेंट्रल और साइड वर्ज की देखरेख के लिए नई योजना बनाई है। स्टाफ की कमी के चलते यह जिम्मेदारी निजी एजेंसियों को सौंपी जाएगी। इस व्यवस्था के तहत नर्मदा रोड और लिंक रोड पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। आगामी तीन महीनों में एजेंसियों का चयन होगा। निगम के पास वर्तमान में 245 नियमित कर्मचारी हैं जिसमें से 50 अगले पांच साल में रिटायर हो जाएंगे। नए सिस्टम में निगम बस सुपरविजन का काम करेगा। ८ सीएम हेल्पलाइन: समाधान से पहले हो रही शिकायतें बंद शिकायतों के समाधान में देरी से भोपाल में सीएम हेल्पलाइन पर कई शिकायतें दर्ज हो रही हैं। कुल 2500 शिकायतों में से 1400 शिकायतें अटक गई हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनकी समस्याओं को हल किए बिना मामले बंद कर दिए जाते हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। ९ मप्र शिक्षक संघ की बैठक भोपाल में मप्र शिक्षक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और विद्यालय योजनाओं पर चर्चा की गई। आगामी साल के लिए रूपरेखा तैयार करने और सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया। बैठक में संगठन विस्तार के प्रस्ताव पास किए गए। १० कार टक्कर में तहसीलदार पर 4.22 लाख की मांग भोपाल में तहसीलदार की कार टक्कर मामले में विवाद बढ़ गया है। पीड़ित ने तहसीलदार पर धमकाने और 4.22 लाख रुपये की मांग का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। : ११ इंदौर में स्वच्छता अभियान इंदौर नगर निगम ने एक बार फिर स्वच्छता अभियान में नई गति लाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में लगातार सातवीं बार पहले स्थान पर आने का लक्ष्य तय किया गया है। शहरभर में कचरा प्रबंधन को सुधारने के लिए नई तकनीकें अपनाई जा रही हैं। सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम ने नागरिकों से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की अपील की है। सड़कों और नालियों की सफाई के लिए मशीनों का उपयोग बढ़ाया जा रहा है। इंदौर के महापौर ने कहा कि यह केवल नगर निगम का नहीं बल्कि पूरे शहर का प्रयास है। १२ इंदौर में न्यू ईयर पर आबकारी विभाग रखेगा पैनी नजर:बिना लाइसेंस शराब पार्टियां करने वालों पर होगी कार्रवाई; रात 11:30 बजे बाद अनुमति नहींन्यू ईयर ईव के लिए शहर के कई रेस्टोरेंट होटल रिसॉर्ट और फार्म हाउस पर तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए रात की पार्टियों की बुकिंग की जा रही है। नए साल के जश्न की पार्टियों में शराब परोसने की बात भी सामने आ रही है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश के बाद आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। जिन होटल रेस्टोरेंट फार्म हाउस और रिसॉर्ट में नए साल की शराब पार्टी के लिए बुकिंग की जा रही है उन स्थानों को आबकारी विभाग द्वारा चिह्नित किया जा रहा है।