Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Dec-2024

पति की हत्या की गुत्थी सुलझी: पत्नि ही निकली कातिल 24 घंटे में गिरफ्तार पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पर मारपीट का मामला दर्ज: किसानों की धान रिजेक्ट होने पर खरीदी केंद्र में हंगामा गौरव पथ की गुणवत्ता की जांच: एसडीएम की मौजूदगी में लिए गए सैंपल बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनेवानी में नाले के पास संजय कुमरे का शव मिलने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस जांच में मृतक की हत्या की साजिश रचने वाली उसकी पत्नि सारिका कुमरे निकली।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपित पत्नि को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बालाघाट के लालबर्रा स्थित सेवा सहकारी समिति मोहगांव ध के धान खरीदी केंद्र पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनके कार्यकर्ताओं पर कर्मचारियों और किसानों से दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा है।27 दिसंबर को धान रिजेक्ट होने पर नाराज मुंजारे ने खरीदी प्रभारी से बहस की और उनके साथ आए लोगों ने मारपीट की। घटना से आक्रोशित किसानों और कर्मचारियों ने खरीदी कार्य रोक दिया और लालबर्रा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से किसानों और कर्मचारियों में नाराजगी है। बालाघाट शहर के मोतीनगर चौक से अंबेडकर चौक तक बने गौरव पथ में निर्माण के कुछ ही दिनों बाद गड्ढे और जलभराव की समस्याएं सामने आईं। मोतीनगर चौक से कोतवाली थाना तक सीमेंटीकरण और पानी निकासी के लिए नाली निर्माण के बावजूद सड़कों से सीमेंट उखड़ने लगा।शनिवार को एसडीएम गोपाल सोनी की मौजूदगी में जांच टीम ने मोतीनगर चौक से मोती गार्डन तक सड़क के चार सैंपल लिए। इनमें से दो सैंपल शासकीय लैब और दो प्राइवेट लैब में भेजे जाएंगे ताकि क्रॉस-रिजल्ट से गुणवत्ता की सटीक जानकारी मिल सके। एसडीएम ने कहा कि सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। जिले के समनापुर स्थित मगरदर्रा धान खरीदी केंद्र से कोठारी मिल के लिए जा रहे ट्रक में धान चोरी की घटना सामने आई। ट्रक में 600 बोरी धान लदी थी लेकिन ट्रक ड्राइवर की मिलीभगत से चार युवकों ने तुमड़ी टोला-लालबर्रा मार्ग पर ट्रक से 5 बोरी उतारकर खेत में फेंक दी।खरीदी प्रभारी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया लेकिन चोर मौके पर दो मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले। चोरी की घटना का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बालाघाट के लामता रोड पर बड़ी कुंहारी गांव में साइकिल सवार छतरलाल दमाहे (60) को एक कार (क्रमांक MP 50 C 4095) ने टक्कर मार दी। घटना 27 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे हुई जब छतरलाल घर लौट रहे थे।टक्कर के कारण छतरलाल साइकिल समेत सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल छतरलाल मिस्त्री का कार्य करते हैं।