राष्ट्रीय
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निगमबोध घाट (Nigambodh Ghat) में अंतिम संस्कार किए जाने के बाद समाधि स्थल को लेकर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर मनमोहन सिंह के अपमान का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार ने उनका सरासर अपमान किया है. वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है.