राष्ट्रीय
लालबर्रा के मोहगांव धान खरीदी केंद्र में किसानों की उपज को लेकर हुए विवाद में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनके चार साथियों पर मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि मुंजारे और उनके साथियों ने खरीदी प्रभारी से दुर्व्यवहार और मारपीट की जिससे कर्मचारियों और किसानों में आक्रोश फैल गया और खरीदी कार्य बंद करना पड़ा। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 दिसंबर को लालबर्रा पुलिस और कोतवाली पुलिस ने मिलकर गोदिया रोड स्थित उनके निवास से कंकर मुंजारे को गिरफ्तार किया।