Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
29-Dec-2024

मिनी मॉल में चोरी तीसरी आंख में कैद हुए चोर कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्यम शिवम कालोनी में स्थित मिनी किराना मॉल में चोरी की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार- रविवार की दरमियान रात अज्ञात बदमाशों द्वारा मॉल का टाला तोड़कर उसमें रखे नगद 25 हजार सहित किराना सामग्री लेकर फरार हो गए । जब सुबह दुकानदार से दुकान खोला तो सामग्री अस्तव्यस्त नजर आई है। तत्काल दुकानदार ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बकायदा देखा जा सकता है कि दो बदमाश दुकान से चोरी करते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जयकारों के साथ निकली विशाल जामसावली पदयात्रा पांढुरना में वर्ष के अंतिम शनिवार को गुजरी चौक हनुमान मंदिर से विशाल जामसावली पदयात्रा निकाली गई। सुबह 7 बजे शुरू हुई इस यात्रा में 50000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। भगवान श्रीराम माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को रथ में सजाकर श्री हनुमान जी की शोभायात्रा के साथ यह यात्रा सौसर विकासखंड के चमत्कारी श्री जामसावली हनुमान मंदिर के लिए निकली नगर और आसपास के श्रद्धालु वाहन जैसे कार ट्रक और मोटरसाइकिल से यात्रा में शामिल हुए। पुलिस प्रशासन ने सुगम यात्रा के लिए विशेष प्रबंध किए और बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहा। पूरा नगर जयकारों से गूंज उठा। मध्य प्रदेश ओपन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न शहर के डेनियलसन कॉलेज में 27 से 29 दिसंबर तक मध्य प्रदेश ओपन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिला ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष कमलेश पवार और सचिव हर्षित विश्वकर्मा ने बताया कि सब जूनियर कैडेट और जूनियर बालक-बालिका वर्ग में पुमसे व क्योंरुगी स्पर्धाएं आयोजित की गईं इस प्रतियोगिता में 20 जिलों के 250 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। विदिशा ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीती छिंदवाड़ा दूसरे और रायसेन तीसरे स्थान पर रहे। समापन कार्यक्रम में स्मृति हाबील ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में दिलीप सिंह थापा ऐश्वर्या श्रीवास्तव और मास्टर अजय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। जिला भाजपा कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा पदाधिकारियों ने देखा। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का माध्यम है भाजपा युवा नेता अजय सक्सेना ने प्रधानमंत्री की सफल उद्योग नीति और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों की सराहना करते हुए भारत के निर्यातक देश बनने पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष भारत घई और कौशल विकास के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। यह आयोजन जनचेतना और विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा। सौसर में आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस शिविर का समापन सौसर में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस शिविर का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। शिविर में योग प्राणायाम ध्यान और मेडिटेशन के माध्यम से तनावमुक्त रहने की कला सिखाई गई। प्रतिभागियों ने मैडिटेशन के जरिए शांति का अनुभव साझा किया और जीवन जीने की कला व सफलता के मंत्र सीखे कार्यशाला में लोगों को तनाव और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए सरल और प्रभावी तकनीकें बताई गईं। आर्ट ऑफ लिविंग संस्थापक रविशंकर महाराज द्वारा प्रचारित यह तकनीक दुनिया के 168 देशों में अपनाई जा रही है जिससे लाखों लोग शांतिपूर्ण और आनंदमय जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। श्री शांतिनाथ विद्या मंदिर का वार्षिक सम्मेलन संपन्न श्री शांतिनाथ विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिक सम्मेलन जे.पी लॉन में भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल अनसुईया उइके और महापौर विक्रम आहके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक पटौदी परिवार विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी शामिल हुएसम्मेलन में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। आयोजन ने अभिभावकों और छात्रों के बीच एक सकारात्मक संवाद स्थापित किया।