Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Dec-2024

पूर्व सासंद कंकर मुंजारे को नही मिली बेल भेजा गया जेल हजारो क्विटंल केन्द्रो मे रखा धान पानी मे भीगा १ जनवरी को कोसमी से कालीपाठ के लिए निकालेंगी ११११ फुट लंबी चुनरी यात्रा लालबर्रा के मोहगांव धान खरीदी केंद्र में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और उनके साथियों द्वारा किसानों की उपज को लेकर प्रभारी और कर्मचारियों से मारपीट की घटना सामने आई। शिकायत के बाद पुलिस ने 29 दिसंबर को कंकर मुंजारे और उनके साथियों को गिरफ्तार कर वारासिवनी थाने ले गई। घटना की जानकारी बालाघाट विधायक और उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे साथ ही वारासिवनी विधायक विवेक पटेल को मिलने पर उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से चर्चा की। देर शाम पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जमानत नहीं मिली और वारासिवनी जेल भेज दिया गया। शनिवार रात हुई बारिश ने बालाघाट जिले के धान उपार्जन केंद्रों की तैयारियों की पोल खोल दी। अधिकांश केंद्रों पर धान खुले में रखी गई थी जिससे बारिश में भीगने से फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया। समनापुर लामता बैहर और लालबर्रा समेत कई केंद्रों पर किसानों की फसल बिना उचित सुरक्षा के पड़ी रही। किसानों ने स्वयं अपनी धान को बचाने के लिए पॉलीथिन का सहारा लिया। इस लापरवाही से सरकार और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। भरवेली थाना क्षेत्र के भानपुर और खुटिया के जंगल में एक फोर व्हीलर वाहन में 25 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान दयानंद नगपूरे (चिखला निवासी) के रूप में हुई। वह 25 दिसंबर को परिचित को मंडला छोड़ने गया था और वापस नहीं लौटा। 29 दिसंबर को वाहन में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। भरवेली थाना प्रभारी के के यादव ने बताया कि परिवार ने शव की पहचान कर ली है। पुलिस ने वाहन का दरवाजा खोलने के लिए टीम बुलाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू हुई। ग्राम कोसमी में 26 वर्षों से जारी परंपरा के तहत इस साल भी बब्बर सेना द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सेना प्रमुख हितेश माहुले ने जानकारी दी कि 1 जनवरी बुधवार को सुबह 11 बजे मरकट बाबा बब्बर शेर मंदिर बंदर झिरिया से 1111 फुट लंबी चुनरी यात्रा निकलेगी। यह यात्रा कोसमी गोंदिया रोड एफसीआई गोदाम चौक सरेखा हनुमान चौक नया सराफा सुभाष चौक काली पुतली चौक और पुलिस लाइन चौक से होकर कालीपाठ पहुंचेगी जहां मां काली को चुनरी अर्पित की जाएगी। यात्रा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा। बब्बर सेना ने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा में शामिल होकर इस पावन परंपरा को सफल बनाने की अपील की है।