Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Dec-2024

किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठे हुए हैं। BPSC कैंडिडेट्स प्रदर्शन- RJD-लेफ्ट का समर्थन ट्रेनें रोकीं: बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर 13 दिनों से कैंडिडेट्स का धरना जारी है। इधर अभ्यर्थियों के समर्थन में लेफ्ट और RJD ने आरा और दरभंगा में ट्रेनों को रोका है। 8 दिन से बोरवेल में फंसी 3 साल की बच्ची कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना (3) के करीब रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। करीब 170 फीट गहराई में मौजूद टीम के कमांडर का दावा है कि आज दोपहर 12 बजे तक चेतना तक हम पहुंच जाएंगे। दिल्ली HC बोला- शारीरिक संबंध का मतलब यौन उत्पीड़न नहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने POCSO एक्ट के मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि नाबालिग पीड़िता के शारीरिक संबंध शब्द इस्तेमाल करने का मतलब यौन उत्पीड़न नहीं हो सकता। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने इसके साथ ही आरोपी को बरी कर दिया। उसे ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अखिलेश बोले- यूपी सीएम आवास में शिवलिंग खुदाई हो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है। उसकी भी खुदाई होनी चाहिए। उन्होंने राजभवन में भी बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया। शिमला में 2 दिन में 80 हजार टूरिस्ट पहुंचे हिमाचल प्रदेश में धूप खिलते ही देशभर से टूरिस्ट सुहाने मौसम और बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हिल स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। अकेले शिमला में ही पिछले 2 दिनों में 24 हजार वाहनों में 80 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच चुके हैं। मुंबई की काम्या ने अंटार्कटिका की माउंट विंसेंट फतह की मुंबई की काम्या कार्तिकेयन (17) सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों फतेह करने वालीं दुनिया की सबसे कम उम्र की माउंटेनियर (महिला केटेगरी) बन गई हैं उन्होंने 24 दिसंबर को अपने पिता सेना कमांडर एस कार्तिकेयन के साथ अंटार्कटिका महाद्वीप के चिली देश में मौजूद माउंट विंसेंट चोटी फतेह करने के साथ ये उपलब्धि हासिल की। महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। यूके एरोमैटिक एंड केमिकल कंपनी में लगी आग ने पास में बनी एक अन्य केमिकल यूनिट को भी अपनी चपेट में ले लिया घटना की सूचना मिलते ही पालघर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। बेंगलुरु में टेक्निकल एक्सपर्ट के 1.3 करोड़ ठगे बेंगलुरु में एक टेक्निकल एक्सपर्ट 1.3 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हो गया। आरोपियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर टेक्निकल एक्सपर्ट को पहले ट्रेडिंग की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी। छोटी रकम का मुनाफा देकर उसे भरोसे में लिया। बाद में उससे बड़ी रकम लेकर गायब हो गए।