Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
30-Dec-2024

१ सुहाना खान ने संग क्रिसमस वीकेंड मनाकर मुंबई लौटे अगस्त्य नंदा वा शाहरुख खान और उनकी फैमिली यानी सुहाना खान के साथ अगस्त्य नंदा को हाल ही में अलीबाग में वीकेंड वेकेशन के बाद मुंबई लौटते हुए देखा गया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.. रविवार को शाहरुख गौरी खान और उनके बच्चे अबराम और सुहाना खान शहर में देखे गए. खान परिवार ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पोते अगस्त्य के साथ अलीबाग में कुछ समय साथ बिताया. वीकेंड रिट्रीट के बाद वे नए साल से पहले मुंबई लौट आए. फैंस को सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. २ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर घायल हुईं तेजस्वी प्रकाश टीवी की नागिन यानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने अपकमिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी. उन्होंने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके हाथ पर जले का निशान है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “द शो मस्ट गो ऑन.” जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि तेजस्वी शो नागिन 6 में अपने सफल प्रदर्शन के बाद थोड़े समय बाद टेलीविजन पर वापसी की तैयारी कर रही हैं. ३ भाई की बारात में पति संग जमकर नाचीं दिव्यांका त्रिपाठी .टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. दिव्यांका आए दिन कभी अपनी खूबसूरती तस्वीरें तो कभी पति विवेक दहिया संग मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब दिव्यांका ने अपनी भाई की शादी का धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने पति और रिश्तेदारों संग खूब मस्ती करती दिख रही हैं. दिव्यांका ने अपने भाई की बारात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस का देसी अंदाज देख उनके फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं. ४ कंगना ने एक्ट्रेसेस की तुलना हिमाचल की महिलाओं से की: अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वालीं कंगना रनोट ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की तुलना उन एक्ट्रेसेस से की जो हिमाचल प्रदेश में जन्मीं या पली-बढ़ीं। एक्ट्रेस ने प्रीति जिंटा यामी गौतम जैसी एक्ट्रेसेस की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि उनसे बेहतर दिखने वालीं महिलाओं गुजारे के लिए पशुपालन कर रही हैं।कंगना ने अपने साथ-साथ प्रीति जिंटा यामी गौतम और लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस प्रतिभा रांता की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा हिमाचल प्रदेश के लोग। जब मैं हिमाचल जाती हूं और हमारे बराबर या हमसे ज्यादा सुंदर महिलाएं देखती हूं जो बिना थके खेतों में काम करती हैं ५ रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ दिखीं कृति सेनन: बीते दिन से चर्चा हैं कि कृति सेनन बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को काफी बार साथ में देखा जा चुका है। दोनों ने क्रिसमस भी साथ सेलिब्रेट किया था। रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच दोनों को एक बार फिर से साथ में देखा गया है। कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बहिया को राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया था। एक्ट्रेस की बहन नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कॉन्सर्ट की कुछ इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की हैं।