उत्तराखंड के देहरादून नगर निगम से कांग्रेस ने वीरेंद्र पोखरियाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस मौके पर वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें देहरादून नगर निगम में प्रत्याशी बनाया गया है उसके लिए पार्टी का आभार किया। साथ ही कई ऐसे मुद्दे है जिनको लेकर उन्हें नगर निगम में काम करना है वो सब काम करेंगे प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकारिता साहित्य और खेल के क्षेत्र में सम्मान दिया गया वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को पत्रकारिता के क्षेत्र में गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया इस दौरान तमाम पत्रकारों और साहित्यकारों के द्वारा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की पत्रकारिता और उनके संघर्ष भरे जीवन को याद किया गया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। निर्भीक पत्रकार शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। 30 दिसंबर नगर निकाय चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में नगर निगम देहरादून में भारी संख्या में प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और जनता के मुद्दों पर चुनाव जीतने का दावा किया। साथ ही भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर भी मुखर नजर आए। साथ ही उन्होंने दावा किया की जनता के इन मुद्दों को वह मुखरता से उठाएंगे और पार्टी को विजय दिलाएंगे। बीती रात सोशल मीडिया पे निशा रानी वार्ड नंबर 9 की उम्मीदवार के द्वारा एक होटल मे जा कर वीडियो बनाया गया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों पर टिकट बिक्री का आरोप लगाया। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि ऐसे आरोपों की कोई गंभीरता नहीं है। क्योंकि कई लोग अपने समर्थकों के लिए टिकट चाहते हैं और किसी कारणवश उनके समर्थकों को टिकट न मिले तो आक्रोशित हो उठते हैं। वहीं भाजपा ने इसपर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। इसपर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर कांग्रेस उनको अपना कार्यकर्ता ही नहीं मानती यही कांग्रेस का असली चाल चरित्र और चेहरा है। उत्तराखंड में निकायों में नामांकन का आज आखिरी दिन है और काफी बैठकों के बाद भाजपा और कांग्रेस ने देहरादून नगर निगम में अपने प्रत्याशी घोषित किए है नामांकन से पहले देहरादून नगर निगम के भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल महानगर कार्यालय पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है वो उसको निभाएंगे और देहरादून नगर निगम में बहुत अच्छे अच्छे काम किए जाएंगे देहरादून के पुराने स्वरूप का वापिस लाने का काम करेंगे वहीं इस मौके पर देहरादून भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरे दम खम से पार्टी कार्यकर्ता काम करेंगे वहीं भाजपा के राजपुर से विधायक खजानदास ने कहा कि पार्टी ने सभी चाहे वो पार्षद प्रत्याशी हो या मेयर सोच समझकर कर उतारे है और सभी की जीत निश्चित है। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के टिकट बंटवारे के बाद अब घोषित प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं। जहां एक ओर पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवार को प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है वहीं लंबे समय से पार्टी के लिए कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने से खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रत्याशी नामांकन के दौरान अपने समर्थकों के साथ नगर निगम देहरादून पहुंच कर नामांकन करने के साथ ही पार्टी को भी धन्यवाद दे रहे हैं। साथ ही जनता के लिए किए गए कार्यों पर भरोसा जता अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं।