Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
30-Dec-2024

छिंदवाड़ा में भ्रष्टाचार बेकाबू 12 हजार की रिश्वत लेते हुए सचिव धराया छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को परासिया तहसील के ग्राम रावनवाड़ा में पंचायत सचिव राजकुमार सोनी को 12500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ठेकेदार नियाज अहमद खान ने लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत कि थी उन्होंने ग्राम पंचायत में 6 पुलिया निर्माण और पाइपलाइन बिछाने का कार्य कराया था जिसकी कुल लागत 90 हजार रुपये थी। इस कार्य का बिल पास करने के लिए सचिव और सरपंच ने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नए वर्ष के मद्देनजर छिंदवाड़ा पुलिस का सघन जांच अभियान एसपी अजय पांडे के निर्देश पर 31 दिसंबर की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिले सहित शहर की होटल लॉज ढाबा एवं सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में संदिग्ध गतिविधियों अवैध हथियारों मादक पदार्थों और आपत्तिजनक सामग्रियों की जांच की गई। होटल व लॉज में ठहरने वालों के पहचान पत्रों की जांच ढाबों पर वाहनों की जांच और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चेकिंग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और दस्तावेज सत्यापन किया गया। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है। 34 दुकानों 15 भवनों दो बैंकों पर चला प्रशासन का बुलडोजर जुन्नारदेव नगर के मुख्य मार्ग स्थित स्टेडियम के पास 34 दुकानों 15 भवनों और दो बैंकों पर प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जेसीबी मशीनों से कार्रवाई की गई। एसडीएम कामिनी ठकुर एसडीओ राजेश बंजारे थाना प्रभारी राकेश बघेल तहसीलदार राजेंद्र टेकाम और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई संपन्न हुई। महाराष्ट्र बैंक और स्टेट बैंक सहित अन्य भवनों को भी तोड़ा गया। अतिक्रमण हटने से व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी रहेगा। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात सुधार और जागरूकता पर चर्चा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क परिवहन अधिकारी यातायात डीएसपी यातायात थाना प्रभारी और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहर के यातायात सुधार और सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से सड़क दुर्घटनाओं और जनहानि को रोकने के लिए हेलमेट उपयोग पर जोर दिया जाने पर विचार विमर्श किया गया। टू-व्हीलर चालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक कदम उठाने पर सहमति बनाई गई। बैंकर्स समिति की बैठक: योजनाओं के क्रियान्वयन पर सीईओ ने दिए निर्देश कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सोमवार को जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। सीईओ ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय सीमा में पहुंचे। साथ ही उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने की सख्त हिदायत दी। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की गई। सीईओ ने बैंकर्स से ग्रामीण विकास और आर्थिक प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। न्यू ईयर से पहले पुलिस एक्शन मोड में : शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही न्यू ईयर में अब सिर्फ एक ही दिन बाकी है। लोगों ने पार्टी की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में पुलिस ने भी सुरक्षा के लिहाज से अपनी जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार देर शाम देहात पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी। दरअसल शाम से ही देहात पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार चालकों पर चलानी कार्यवाही की है। इस दौरान देहात पुलिस ने शराब पी कर वाहन चलाने वालों की और हेलमेट और तीन सवारी बैठाने वालो की चलानी कार्यवाही की गई। देर शाम तक यह क्रम जारी था। गौस्तकरी वाहन को हिन्दू संगठनों ने पकड़ा दो आरोपियों को दबोचा अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के बाईपास पर रविवार- सोमवार की दरम्यानी रात हिन्दू संगठनो ने गौस्तकरी वाहन सहित दो आरोपियों को दबोचा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कन्टेनर से गोवंश को मुक्त कराकर उन्हें गौशाला भेजा गया। वही मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पशु कुरुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को थाना परिसर की अभिरक्षा में रखा गया है। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद जारी छिंदवाड़ा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम अमला रोजाना ही अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही कर रहा है इसी क्रम में सोमवार को भी निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर अतिक्रमण दल ने शहर के वार्ड क्रमांक 12 एवं वार्ड क्रमांक 13 में कई वर्षों से जमे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया। नगर निगम अमले ने बताया कि आगे भी अधिकरण हटाने की मुहिम जारी रहेगी।