Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Dec-2024

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के गिर तारी का अब विरोध शुरु हो गया है। ३१ दिसंबर को बालाघाट जिला बंद का आव्हान किया गया है। सोमवार को लोधी समाज सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी ने गिर तारी का विरोध जताया। वहीं शासन की दमनकारी नीति व पूर्व सांसद की गिर तारी के विरोध में ३१ दिसंबर को बालाघाट बंद का आव्हान किया गया। शासकीय आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास बैहर में 30 दिसंबर को विदोई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा १२ वीं की छात्राओं को स्कूल की छात्राओं के द्वारा समारोहपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों को छात्राओं द्वारा पेन भेंट की गई। छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति पंद्रे ने सभी छात्राओं को अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण होकर अपने छात्रावास का नाम रोशन करने तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जबलपुर के सेंट आ लिसीएश स्कूल गौर में २६ से ३० दिसंबर के मध्य संभागीय स्काउट एंड गाइड रैली का आयोजन किया गया। इस संभाग स्तरीय रैली में संभाग के लगभग ६०० बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें बालाघाट जिले से ३४ स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षक टीम के द्वारा रैली में भाग लिया गया। जबलपुर संभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर कुल १६ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालाघाट जिले ने सर्वाधिक शील्ड प्राप्त कर रैली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही संभाग आयुक्त शील्ड प्राप्त कर संभाग में भी अपना नाम जमाये। कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन मे मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। सोमवार को आबकारी वृत बालाघाट के द्वारा ग्राम खुटिया के जंगल में अलग अलग स्थानों पर बोरियों में भरा हुआ लगभग ४८० किलो लाहन जप्त कर ०३ प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम १९१५ की धारा ३४ (१) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य ४८००० रूपये बताया गया है।