Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
01-Jan-2025

1. नए साल का जश्न: कपूर परिवार और बॉलीवुड सितारों ने धूमधाम से मनाया जश्न बॉलीवुड ने धूमधाम से 2025 का स्वागत किया। कपूर परिवार ने खास अंदाज में नए साल का जश्न मनाया। सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल ने सिडनी में आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। वीडियो में दोनों नए साल के लिए उल्टी गिनती करते नजर आए। काजोल और अजय देवगन ने भी परिवार संग सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं। अमिताभ बच्चन ने X प्लेटफॉर्म पर फैंस को बधाई देते हुए लिखा चल पड़ा 365 दिनों के लिए। रितेश देशमुख और जेनेलिया ने बच्चों के साथ मैचिंग नाइट सूट में तस्वीर पोस्ट की और लिखा हमारे परिवार की तरफ से आपके परिवार को हैप्पी 2025। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी पॉजिटिव एनर्जी फैलाने वाले पोस्ट साझा किए। अनन्या पांडे ने अपने करीबी दोस्त के साथ नए साल की शुरुआत की। बॉलीवुड के सितारों ने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए अपने जश्न की झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कीं। 2. बॉलीवुड 2025: धमाकेदार फिल्मों की कतार तैयार साल 2025 बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट का धमाकेदार साल होने वाला है। दर्शकों को इस साल रोमांस हॉरर कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्में देखने को मिलेंगी। ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा बनकर लौट रहे हैं। इसके अलावा ‘सिकंदर’ और ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्में भी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जॉली एलएलबी 3 बागी 4 और अल्फा: वॉर 2 जैसी फिल्मों के जरिए 2025 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। साल 2024 में ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ ने दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया। ‘सिंघम अगेन’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्मों ने सिनेमा प्रेमियों का दिल जीत लिया। अब 2025 में ये सभी फिल्में और भी ऊंचे स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन करने का वादा करती हैं। फिल्म इंडस्ट्री को उम्मीद है कि यह साल 2024 के सभी रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर देगा। दर्शक नए साल में इन मोस्ट अवेटेड फिल्मों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 3. रणबीर-आलिया का क्यूट न्यू ईयर सेलिब्रेशन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा के साथ जर्मनी में नए साल का जश्न मनाया। नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें रणबीर को 12 बजते ही आलिया को गले लगाते देखा गया। 28 दिसंबर को कपूर परिवार जर्मनी रवाना हुआ था। न्यू ईयर की रात उल्टी गिनती के बाद आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला। नीतू कपूर ने राहा और रणबीर की तस्वीर भी शेयर की जिसमें राहा अपने पिता को कसकर गले लगाती नजर आईं। इस जश्न में कपूर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए। आलिया और रणबीर की इस प्यारी केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। 4. नए साल पर अपने लव के साथ पोज करती दिखीं अनन्या पांडे वायरल हुई तस्वीर बॉलीवुड सेलेब्स ने 2025 का वेलकम बड़े ही स्टाइल से किया. जैसे ही घड़ी में 12 बजे एक्टर्स ने अपने फैंस को इस खास मौके पर बधाई देने के लिए अपने सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां शेयर कीं. अनन्या पांडे ने साल की शुरुआत अपने प्यारे दोस्त को प्यार से गले लगाकर की. काजोल ने भी अजय देवगन और परिवार के दूसरे मेंबर्स के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा और दूसरे सेलेब्स ने नए साल पर पॉजिटिव एनर्जी स्प्रेड की.