मेट्रो फेज 2 के लिए राजधानी भोपाल सतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है । भोपाल के रेलवे स्टेशन से अल्पना तिराहे से अतिक्रमण हटाया जा चुका है । अब समांतर मार्ग और भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के सामने बने ईरानी डेरा के कुछ हिस्से को हटाने की कार्रवाई की जानी बाकी है । नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने वाले हिस्से की मार्किंग की जा चुकी है । मेट्रो को लेकर हटाए जा रहे अतिक्रमण को लेकर यहां रहने वाले गुलाम हैदर ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी तीन पीढ़ियां यहां पर रहती चली आ रही है और उनका व्यापार भी यहीं पर है जमीन को लेकर उनके पास कोर्ट का स्टे भी है और इसे लेकर उनकी लगातार प्रशासन से चर्चा हो रही है गुलाम हैदर ने बताया कि वह शासन प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग करते हैं और जब तक पूर्ण रूप से विस्थापन नहीं हो जाता तब तक उन्हें नहीं हटाया जाना चाहिए । प्रशासन की तरफ से जो मुआवजा दिया जा रहा है वह काफी कम है महंगाई के इस जमाने में यह मुआवजा ना के बराबर है ।